यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQ Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 09, नवंबर 2020
प्रश्न 1: पश्चिमी घाट का विस्तार निम्नलिखित में से भारत के किन-किन राज्यों में है?
1. तमिलनाडु
2. कर्नाटक
3. केरल
4. गुजरात
5. गोवा
6. महाराष्ट्र
सही कूट का चयन कीजिये:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2, 3 और 6
(c) केवल 1, 2, 3, 5 और 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5, और 6
Answer: (D)
व्याख्या: पश्चिमी घाट भारत के 6 राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में ताप्ती नदी से लेकर कन्याकुमारी तक फैला है।
प्रश्न 2: स्वदेशी लिंग-चयनित वीर्य तकनीक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. स्वदेशी लिंग-चयनित वीर्य तकनीक के माध्यम से मादा कटड़ी के जन्म लेने की
संभावना को 90% तक बढाया जा सकता है।
2. लिंग-चयनित वीर्य तकनीक में प्रयोगशाला में वीर्य से X गुणसूत्र निकाल दिया
जाता है।
3. इस तकनीकी का विकास राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1, और 3
(b) केवल 2, और 3
(c) 1, 2, और 3
(d) केवल 3
Answer: (B)
व्याख्या: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायक NDDB डेयरी सेवा ने केवल मादा कटड़ी के जन्म को सुनिश्चित करने के लिए स्वदेशी लिंग-चयनित वीर्य तकनीक विकसित की है। लिंग-चयनित वीर्य तकनीक में प्रयोगशाला में वीर्य से Y गुणसूत्र निकाल दिया जाता है और बचे वीर्य में केवल X गुणसूत्र ही होता है। इस प्रकार के लिंग चयनित वीर्य का कृत्रिम गर्भाधान में प्रयोग करने से मादा कटड़ी के जन्म लेने की संभावना 90%तक बढ़ जाती है।
प्रश्न 3:
प्रश्न 3: हाल में यह पता लगाया गया है कि घोड़ो और गैंडों के पूर्वजों का विकास भारत में हुआ था। घोड़ो और गैंडों के विकास में यह जानकारी किसके जीवाश्म अध्ययन से पता चली है?
(a) कंबायथेरियम
(b) डाइनोसॉर
(c) मेमथ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A)
व्याख्या: Not Required.
प्रश्न 4: सिचुआन-तिब्बत रेलवे परियोजना (Sichuan-Tibet Railway project) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1 सिचुआन-तिब्बत रेलवे परियोजना, चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन
प्रांत (Sichuan province) को तिब्बत में लिन्झी (Linzhi) तक
जोड़ेगी।
2.यह रेलवे परियोजना तिब्बत को शेष चीन से जोड़ने वाला पहला
रेलमार्ग है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer: (A)
व्याख्या: सिचुआन-तिब्बत रेलवे परियोजना, चीन के दक्षिण- पश्चिम सिचुआन प्रांत (Sichuan province) को तिब्बत में लिन्झी(Linzhi) तक जोड़ेगी। चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार, सिचुआन-तिब्बत रेलवे परियोजना की लागत लगभग 47.8 अरब डॉलर है और यह रेलवे परियोजना लगभग 1,011 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 26 स्टेशन पड़ते हैं। सिचुआन-तिब्बत रेलवे चेंगदू से प्रारंभ होती है, जो सिचुआन प्रांत की राजधानी है और यान तथा कामदो होते हुए तिब्बत में प्रवेश करती है। छिनघाई-तिब्बत रेलवे परियोजना (Qinghai-Tibet Railway project), तिब्बत को शेष चीन से जोड़ने वाला पहला रेलमार्ग है। चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार सिचुआन-तिब्बत रेलवे परियोजना (Sichuan-Tibet Railway project), छिनघाई-तिब्बत रेल परियोजना (Qinghai-Tibet Railway project) के बाद दूसरी रेलवे लाइन परियोजना है।