यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 09, मार्च 2022
प्रश्न 1. BRICS के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. ब्रिक्स देशों ने छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में फोर्टालेजा घोषणा के हिस्से
के रूप में 2014 में आकस्मिक आरक्षित व्यवस्था (सीआरए) पर हस्ताक्षर किए थे।
2. नए विकास बैंक (NDB) की स्थापना Fortaleza (2014) में छठे BRICS शिखर सम्मेलन के
दौरान की गई थी।
3. न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय बीजिंग में है।
सही कथनों का चयन कीजिये:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी गलत हैं
उत्तर: (A)
व्याख्या: New Development Bank - NDB का मुख्यालय शंघाई में है। फोर्टालेजा (2014) में छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने नए विकास बैंक (एनडीबी) की स्थापना के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
वैश्विक वित्तीय संकट के बढ़ते उदाहरणों को ध्यान में रखते हुए, ब्रिक्स देशों ने छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में फोर्टालेजा घोषणा के हिस्से के रूप में 2014 में ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था (सीआरए) पर हस्ताक्षर किए। BRICS CRA का उद्देश्य सदस्यों को अल्पकालिक तरलता सहायता प्रदान करना है
प्रश्न 2. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, किस देश से भारत में सबसे बड़ा आयात है?
a) संयुक्त राज्य अमरीका
b) यूएई
c) चीन
d) ब्रिटेन
उत्तर: (C)
व्याख्या:
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन सा RBI द्वारा जारी नहीं किया गया है?
1. उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण
2. वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट
3. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ग्रामीण)
4. बैंकिंग लोकपाल योजना पर वार्षिक रिपोर्ट
नीचे दिए गए विकल्पों में से अपना उत्तर चुनिए:
a) केवल 1
b) केवल 1 और 3
c) केवल 3
d) केवल 2 और 4
उत्तर: (C)
व्याख्या: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय {एनएसओ}) ग्रामीण (आर), शहरी (यू) और संयुक्त (सी) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और तदनुरूपी उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी करता है।
प्रश्न 4. S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. S-400 रूस द्वारा केवल भारत को दिया गया है क्योंकि भारत रूस का एक प्रमुख
सैन्य भागीदार है।
2. S-400 में एक ही रेंज की 4 मिसाइलें हैं जिन्हें कनस्तरों से दागा जा सकता है।
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों सही हैं
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर: (D)
व्याख्या: एस-400 को भारत के अलावा अन्य देशों जैसे तुर्की, चीन आदि को बेचा गया है।
S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली चार अलग-अलग मिसाइलों से सुसज्जित है जो दुश्मन के विमानों, बैलिस्टिक मिसाइलों और AWACS विमानों को 400 किमी, 250 किमी, मध्यम दूरी के 120 किमी और छोटी दूरी के 40 किमी के विभिन्न लक्ष्यों पर संलग्न कर सकती है। इसलिए इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा की पेशकश की जाती है
प्रश्न 5. भारत के स्वदेशी ‘Automatic Train Protection System’ का नाम क्या है?
A. कवच
B. आर्मर
C. ब्रह्मास्त्र
D. ढाल
उत्तर: (A)
व्याख्या: हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दो ट्रेनों में यात्रा की, जो एक ही लाइन पर एक-दूसरे की ओर बढ़ रही थीं। इसके ज़रिये 'कवच' प्रणाली का परीक्षण किया गया। ‘कवच’ भारतीय रेलवे द्वारा विकसित स्वचालित ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली है। ये एक स्वदेशी रूप से विकसित प्रणाली है जो ट्रेनों के बीच टकराव को रोकती है। इसे Train Collision Avoidance System (TCAS) के नाम से भी जाना जाता है। कवच प्रणाली स्टेशन मास्टर और लोको-पायलट को आपात स्थिति के दौरान एक दूसरे के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने की व्यवस्था प्रदान करती है। इसके माध्यम से 'कवच' प्रणाली स्वचालित रूप से ब्रेक लगाने में सक्षम होगा।
प्रश्न 6. हाल ही में सुर्खियों में रहे ‘संभव’ और ‘स्वावलंबन’ पहल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह पर्यावरण मंत्रालय द्वारा भारत में प्लास्टिक कचरे के मुद्दे से निपटने के
लिए शुरू किया गया है।
2. इनका उद्देश्य विशेष रूप से भारत के आकांक्षी जिलों के युवा उद्यमियों को
प्रोत्साहित करना है।
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
व्याख्या: हाल ही में MSME मंत्रालय द्वारा भारत में प्लास्टिक कचरे के मुद्दे से निपटने के लिए ‘संभव’ और ‘स्वावलंबन’ पहल शुरू की गई है। प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में इन पहलों की शुरुआत की गई। इनका उद्देश्य विशेष रूप से भारत के आकांक्षी जिलों के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है। प्लास्टिक पुनर्चक्रण और अपशिष्ट प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के बारे में आपको बताएं तो यह एक 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन है जो उद्यमियों, विशेषज्ञों, व्यापारियों और अन्य हितधारकों को एमएसएमई क्षेत्र और प्लास्टिक क्षेत्रों में चुनौतियों और समाधानों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसका उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा किया गया। बीते 4 और 5 मार्च को आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में MSME मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ (AIPMA) के सहयोग से किया गया। इसकी थीम “Know your Waste and how Recycling is the right thing to do, which is to be done in a right way” थी।
प्रश्न 7. थेय्यम निम्नलिखित में से कहाँ का नृत्य पूजा का एक लोकप्रिय अनुष्ठान है?
A. तमिल नाडु
B. आंध्र प्रदेश
C. केरल एवं कर्नाटक
D. आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु
उत्तर: (C)
व्याख्या: हाल ही में केरल पर्यटन विभाग ने ‘थेय्यम’ प्रदर्शन नामक एक वार्षिक मंदिर उत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। बता दें कि थेय्यम केरल और कर्नाटक राज्य में नृत्य पूजा का एक लोकप्रिय अनुष्ठान है। इसमें हज़ारों साल पुरानी परंपराएँ और रीति-रिवाज शामिल हैं। इस तरह के नृत्य पूजा में प्रत्येक कलाकार शक्तिशाली नायक का किरदार निभाता है। कलाकार भारी मेक-अप लगाते हैं और फूले हुए कॉस्ट्यूम धारण करते हैं। लोग 'थेय्यम' को खुद से भगवान से जुड़ने के एक माध्यम के रूप में मानते हैं और इस प्रक्रिया में वे थेय्यम से आशीर्वाद मांगते हैं। विष्णुमूर्ति, गुलिकन और कुट्टीचथन आदि थेय्यम के कुछ प्रमुख प्रकार हैं।