यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 09, फरवरी 2022
प्रश्न 1. विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. एसएमए का मतलब अंतर-धार्मिक या अंतर-जातीय विवाह को वैध बनाने वाले कानून से
था।
2. एसएमए में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करते समय जनता की आपत्तियों के लिए
अनिवार्य रूप से 15 दिनों की प्रतीक्षा की अवधि का प्रावधान है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
a. केवल 1
b. केवल 2
c. दोनों 1 और 2
d. न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- एसएमए का मतलब अंतर-धार्मिक या अंतर-जातीय विवाह को वैध बनाने के लिए एक कानून से है। अत: पहला कथन सत्य है।
- एसएमए में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करते समय जनता की आपत्तियों के लिए अनिवार्य रूप से 30 दिनों की प्रतीक्षा की अवधि का प्रावधान है। अत: दूसरा कथन असत्य हैI
प्रश्न 2. ‘डिकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट के लिए फोरम’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. इसे भारी उद्योग मंत्रालय और विश्व संसाधन संस्थान (डब्लूआरआई) ने संयुक्त
रूप से जारी किया है।
2. यह फोरम राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी)- एशिया के लिए परिवहन पहल
(एनडीसी-टीआईए) परियोजना का एक हिस्सा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
व्याख्या:
- इसे नीति आयोग और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (WRI), ने संयुक्त रूप से जारी किया है। अत: पहला कथन असत्य है।
- यह मंच राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) - एशिया के लिए परिवहन पहल (एनडीसी-टीआईए) परियोजना का एक हिस्सा है। अतः दूसरा कथन सत्य है।
प्रश्न 3. इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन (INCOIS) किसके तहत एक स्वायत्त संगठन है?
a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
b) अंतरिक्ष विभाग
c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर: (A)
व्याख्या: भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है।
प्रश्न 4. इन्टेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. यह टीकाकरण के लिए 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लक्षित
करता है।
2. यह बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सभी टीके-निवारक रोगों के खिलाफ टीकाकरण प्रदान
करता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A)
व्याख्या: यह टीकाकरण के लिए 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लक्षित करता है।
यह 12 वैक्सीन-निवारक रोगों (वीपीडी) यानी डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस और निमोनिया, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी संक्रमण, जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई), रोटावायरस वैक्सीन, (पीसीवी) और खसरा-रूबेला (एमआर) न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन के विरुद्ध टीकाकरण प्रदान करता है।