होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 08 Aug 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 09, अगस्त 2022 08 Aug 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 09, अगस्त 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 09, अगस्त 2022


प्रश्न 1. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

1. यह प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 के तहत स्थापित एक अर्ध-न्यायिक निकाय है।
2. इसमें वाणिज्य सचिव के साथ पदेन अध्यक्ष के रूप में 6 सदस्य हैंI
3. राघवन समिति की सिफारिशों के आधार पर इसे पारित किया गया था ।

नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन कीजिये :

a. 1 और 2
b. 1 और 3
c. 1, 2 और 3
d. कोई भी नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • सीसीआई 2003 में भारत सरकार की स्थापना का एक वैधानिक निकाय है।
  • यह प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 को लागू करने के लिए उत्तरदायी है जिसे राघवन समिति की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया था ।
  • आयोग में एक अध्यक्ष और कम से कम दो और छह से अधिक सदस्य होंगे जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
  • अध्यक्ष और प्रत्येक अन्य सदस्य योग्य, सत्यनिष्ठ और प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे और जिन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापार, अर्थशास्त्र, व्यवसाय, वाणिज्य, कानून, वित्त, लेखा, प्रबंधन, उद्योग, सार्वजनिक मामले या प्रतिस्पर्धा मामले (जिसमें प्रतिस्पर्धा कानून और नीति शामिल हैं ) के विषयों की जानकारी होती है,जो केंद्र सरकार की राय में आयोग के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
  • यह एक अर्ध-न्यायिक निकाय है और इसमें अध्यक्ष के अतिरिक्त छह सदस्य होते हैं।

प्रश्न 2. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

टाइगर रिजर्व राज्य
1. सिमलीपाल टाइगर रिजर्व उड़ीसा
2. रणथंभौर टाइगर रिजर्व राजस्थान
3. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़

उपरोक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 2
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (C)

व्याख्या: रामगढ़ राजस्थान में विषधारी टाइगर रिजर्व को राजस्थान के चौथे और भारत के 52वें टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है।

प्रश्न 3. प्राप्ति पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया है:

a) बिजली मंत्रालय
b) खान मंत्रालय
c) रेल मंत्रालय
d) वाणिज्य मंत्रालय

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • वेब पोर्टल प्राप्ति को केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • वेब पोर्टल का उद्देश्य उत्पादकों और डिस्कॉम के बीच बिजली खरीद लेनदेन में पारदर्शिता लाना है ।
  • पोर्टल बिजली उत्पादन कंपनियों से विभिन्न दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के लिए चालान और भुगतान डेटा प्राप्त करेगा।
  • इससे हितधारकों को बिजली खरीद के बदले डिस्कॉम की बकाया राशि पर महीने-वार और विरासत डेटा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • प्राप्ति ऐप उपयोगकर्ताओं को डिस्कॉम द्वारा बिजली जनरेटर को किए गए भुगतान से संबंधित विवरण जानने की अनुमति देगा और उन्हें कब किया गया था।
  • यह उत्पादकों को किए जा रहे भुगतान के संदर्भ में अपने डिस्कॉम के वित्तीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में भी सक्षम करेगा ।
  • यह डिस्काम को उनके बकाया भुगतानों का समाधान करने में भी मदद करेगा।

प्रश्न 4. सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत निम्नलिखित में से किसे 'सार्वजनिक प्राधिकरण' के रूप में परिभाषित किया गया है?

1. किसी भी कानून के तहत स्थापित स्वशासन
2. सरकार के स्वामित्व वाली, नियंत्रित या पर्याप्त रूप से वित्तपोषित कोई भी संस्था
3. गैर-सरकारी संगठन जिन्हें सरकार द्वारा प्रदान की गई निधियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्याप्त रूप से वित्तपोषित किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • 'लोक प्राधिकरण' में संविधान के तहत या किसी कानून या सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित स्वशासन के निकाय शामिल हैं। उदाहरण के लिए, इनमें मंत्रालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और नियामक शामिल हैं।
  • इसमें स्वामित्व वाली, नियंत्रित, या पर्याप्त रूप से वित्तपोषित और गैर-सरकारी संगठन भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार द्वारा प्रदान की गई निधियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्याप्त रूप से वित्तपोषित किया जाता है।

प्रश्न 5. संसदीय विशेषाधिकारों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?

1. संविधान में इनका जिक्र अनुच्छेद 105 और अनुच्छेद 194 में किया गया है।
2. इसके तहत सांसदों को संसद सत्र के दौरान दीवानी एवं आपराधिक मामलों के विषय में कुछ उन्मुक्तियाँ प्राप्त होती हैं।

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A)

व्याख्या: हाल ही में राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि आपराधिक मामलों में सांसदों के विशेषाधिकार नहीं होते हैं। बता दें कि संसदीय विशेषाधिकार मूलतः ऐसे विशेषाधिकार होते हैं जो संसद के प्रत्येक सदन को सामूहिक तौर पर मिले होते हैं और साथ ही सदन के सभी सदस्यों को व्यक्तिगत रुप से भी मिले होते हैं। संविधान में इनका जिक्र अनुच्छेद 105 और अनुच्छेद 194 में किया गया है। अनुच्छेद 105 में संसदीय विशेषाधिकार की बात की गई है, जबकि अनुच्छेद 194 में राज्य विधान मंडल से जुड़े विशेषाधिकारों का जिक्र किया गया है। संसदीय विशेषाधिकार का मूल भाव संसद की गरिमा, स्वतंत्रता और स्वायत्तता की सुरक्षा करना है। यहां ध्यान दीजिएगा कि संसद के सदस्यों को यह विशेषाधिकार इसलिए मिले हैं, क्योंकि वे सदन के सदस्य हैं। यानी एक नागरिक के तौर पर उन्हें कोई विशेषाधिकार नहीं मिला है। साल 1966 के के. आनंदन नांबियार बनाम मुख्य सचिव मद्रास सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि अगर किसी सांसद को वैध नजरबंदी के तहत हिरासत में लिया गया हो तो वह संसदीय विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकता था, क्योंकि यह मामला दीवानी मामलें में नहीं आता है। इसका मतलब यह हुआ कि एक नागरिक के तौर पर कुछ गलत करने पर संसद सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।

प्रश्न 6. ‘लंपी स्किन डिजीज़’ के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है?

A. लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है।
B. ये बीमारी काटने वाली मक्खियों, मच्छरों, जूं, दूषित दाने और पानी से फैलता है।
C. इस बीमारी से पीड़ित जानवरों में उनके शरीर पर जगह-जगह गांठें बन जाती हैं।
D. यह एक जूनोटिक बीमारी है।

उत्तर: (D)

व्याख्या: हाल ही में, भारत के कुछ राज्यों में मवेशियों में गाँठदार त्वचा रोग यानी ‘लंपी स्किन डिजीज़’ के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामले राजस्थान और गुजरात से हैं। लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है। गोट पॉक्स और शिप पॉक्स की तरह ही मवेशियों में यह लंपी स्किन डिज़ीज़ के नाम से बीमारी फैला रहा है। ये बीमारी काटने वाली मक्खियों, मच्छरों, जूं, दूषित दाने और पानी से फैलता है। यह एक संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित जानवर के सीधे संपर्क में आने से दूसरे जानवर को भी हो जाता है। राहत की बात यह है कि ये रोग पशुओं से इंसानों में नहीं फैलता है यानी यह एक जूनोटिक बीमारी नहीं है। इस बीमारी के लक्षण की बात करें तो इसमें जानवरों के शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है और उन्हें भूख नहीं लगती है। उनके पूरे शरीर पर जगह-जगह गांठ बन जाते हैं।

प्रश्न 7. उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. इसका ज़िक्र संविधान के अनुच्छेद 66 में है।
2. उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में इलेक्टोरल कॉलेज में लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं।
3. उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में किसी भी तरह के विवाद की जांच और निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है और इसका निर्णय अंतिम होता है।

A. केवल 1
B. केवल 1 और 2
C. केवल 3
D. 1, 2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या: संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय वोट और सीक्रेट बैलेट पेपर द्वारा होता है। इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल हैं: 1) राज्य सभा के सभी सदस्य और 2) लोकसभा के सभी सदस्य। उपराष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में किसी भी विवाद की जांच और निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है जिसका निर्णय अंतिम होता है।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें