होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 07 Jul 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 08, जुलाई 2022 07 Jul 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 08, जुलाई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 08, जुलाई 2022


प्रश्न 1. भारत में अल्पकालिक सहकारी संरचना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1) इसे 2 स्तरों वाली अल्पकालिक ऋण सहकारी समितियों के संघीय ढांचे के रूप में जाना जाता है।
2) एकात्मक संरचना मुख्य रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र में देखी जाती है, जिसमें एसटीसीबी किसी जिला-स्तरीय मध्यस्थ के बजाय सीधे पैक्स को ऋण प्रदान करते हैं।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या: अल्पकालिक सहकारी संरचना एक त्रि-स्तरीय संरचना है जिसमें शीर्ष स्तर पर राज्य सहकारी बैंक (एसटीसीबी) होते हैं, इसके बाद मध्यवर्ती जिला स्तर पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) होते हैं और इसके बाद प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पीएसीएस) होती हैं।

प्रश्न 2. निम्न में से कौन सा देश काला सागर की सीमा से नहीं लगता है ?

1. बुल्गारिया
2. यूक्रेन
3. ताजिकिस्तान
4. जॉर्जिया

a) केवल 1
b) केवल 2
c) केवल 3
d) केवल 4

उत्तर: (C)

व्याख्या: काला सागर उत्तर में यूक्रेन, पूर्व में रूस और जॉर्जिया, दक्षिण में तुर्की और पश्चिम में बुल्गारिया और रोमानिया से घिरा है।

प्रश्न 3. महारत्न कंपनी का दर्जा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन से मानदंड हैं?

1) ऐसे संगठनों को पहले से ही नवरत्न का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।
2) उनका औसत वार्षिक कारोबार रुपये से अधिक होना चाहिए। विशेष रूप से पिछले 3 वर्षों के लिए 25,000 करोड़।
3) उनकी औसत वार्षिक निवल संपत्ति रुपये से अधिक होनी चाहिए। पिछले 3 वर्षों के दौरान 15,000 करोड़ रुपये।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • महारत्न का दर्जा उन कंपनियों को दिया जाता है जो निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करती हैं:
  • ऐसे संगठनों को पहले से ही नवरत्न का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।
  • उन्हें सेबी के नियमों के तहत न्यूनतम निर्धारित सार्वजनिक शेयरधारिता के साथ भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए।
  • उनका औसत वार्षिक कारोबार रुपये से अधिक होना चाहिए। विशेष रूप से पिछले 3 वर्षों के लिए 25,000 करोड़
  • उनकी औसत वार्षिक निवल संपत्ति रुपये से अधिक होनी चाहिए। पिछले 3 वर्षों के दौरान 15,000 करोड़ रुपये।
  • रुपये से अधिक का कर पश्चात औसत वार्षिक शुद्ध लाभ। पिछले 3 वर्षों के दौरान 5,000 करोड़।
  • ऐसे संगठनों की महत्वपूर्ण वैश्विक उपस्थिति या अंतर्राष्ट्रीय संचालन होना चाहिए।

प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. भारत के संविधान के तहत श्रम समवर्ती सूची का विषय है।
2. हरित नौकरियां वे हैं जो नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद करती हैं।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • भारत के संविधान के तहत, श्रम समवर्ती सूची में एक विषय है जहां केंद्र और राज्य दोनों सरकारें केंद्र के लिए आरक्षित कुछ मामलों के अधीन कानून बनाने के लिए सक्षम हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार नौकरियां हरित होती हैं जब वे नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद करती हैं जो अंततः पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक रूप से स्थायी उद्यमों और अर्थव्यवस्थाओं की ओर ले जाती हैं।
  • अधिक सटीक रूप से हरित नौकरियां सभ्य नौकरियां हैं जो:
  • ऊर्जा और कच्चे माल की खपत कम करें
  • ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को सीमित करें
  • कचरे और प्रदूषण को कम से कम करें
  • पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षित और पुनर्स्थापित करना

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक लाने के लिए जिम्मेदार है?

a) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू)
b) इंटरपोल
c) एफएटीएफ
d) राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक

उत्तर: (A)

प्रश्न 6. फ्रीडम इन एक्साइल निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?

A. आन सान सू की
B. नेल्सन मंडेला
C. दलाई लामा
D. डेसमंड टूटू

उत्तर: (C)

व्याख्या: फ्रीडम इन एक्साइल दलाई लामा की आत्मकथा है । दलाई लामा का कल यानी 6 जुलाई को जन्मदिन था ।

उन्होंने अपना 87 वां जन्मदिन मनाया । दलाई लामा पूरी दुनिया में बौद्ध धर्मावलंबियों के सबसे बड़े आध्यात्मिक नेता हैं।

14वें और वर्तमान दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तरपूर्वी तिब्बत में हुआ था। वह नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित हैं और उन्हें करुणामय बोधिसत्व , अवलोकितेश्वर अथवा चेनरेजिग का स्वरूप माना जाता है।

प्रश्न 7. हरियाली महोत्सव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ।

1. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा “हरियाली महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।
2. देशभर के 75 नगर वनों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है / हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय “आजादी का अमृत महोत्सव” की भावना के तहत 8 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में "हरियाली महोत्सव" का आयोजन करेगा।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा हरियाली महोत्सव 2022 का आयोजन इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए राज्य सरकारों, पुलिस संस्थानों और दिल्ली के स्कूलों के सहयोग से किया जा रहा है।

इस महोत्सव के हिस्से के रूप में देशभर के 75 नगर वनों, दिल्ली/एनसीआर के 75 पुलिस स्टेशनों एवं 75 स्कूलों की भागीदारी के साथ और विभिन्न राज्यों के 75 अवक्रमित ( Degraded) वृक्षारोपण स्थलों पर समारोहपूर्वक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें