होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 06 Jan 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 07, जनवरी 2022 06 Jan 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 07, जनवरी 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 07, जनवरी 2022


प्रश्न 1. हाल ही में भारत की मिलक नदी में कैटफ़िश की एक नई प्रजाति पाई गई है । यह नदी भारत के किस राज्य में स्थित है?

A. त्रिपुरा
B. नागालैंड
C. अरुणाचल प्रदेश
D . मणिपुर

उत्तर: (B)

व्याख्या : हाल ही में भारत के पूर्वोत्तर में नागालैंड के मिलक नदी ( Milak River) में कैटफिश की एक नई प्रजाति पाई गई है। यह एक Dwarf Catfish है यानी यह कद में छोटी है। इसे स्यूडोलागुविया वेस्पा (Pseudolaguvia vespa) नाम से जाना गया है। इसकी खोज नागालैंड के मोकोचुंग जिले (Mokochung) में हुई है।

अभी तक इसकी 23 प्रजातियां ही ज्ञात थीं । अब नागालैंड में पहली बार इसकी उपस्थिति की सूचना मिलने से कुल 24 प्रजातियां हो गईं हैं। यह नेपाल , बांग्लादेश, भारत और म्यांमार में पाई जाती है । यह गंगा , ब्रम्हपुत्र और इरावदी नदियों की धाराओं में पाई जाती है।

प्रश्न 2. सार्क के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य हैं?

A. सार्क का गठन वर्ष 1985 में हुआ था।
B. यूरोपीयन कमीशन इसका पर्यवेक्षक सदस्य है।
C. सार्क के कल्चरल कैपिटल घोषित करने की शुरूआत 2015 में हुई थी।
D. सार्क का सचिवालय काठमांडू में स्थित है।

उत्तर: (B)

व्याख्या: सार्क संगठन इस समय सुर्खियों में है। पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन (19th SAARC Summit) के लिए भारत को हाल ही में फिर से न्यौता भेजा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ऑफर दिया है कि भारत अगर फिजिकली नहीं आ सकता तो वह वर्चुअली शामिल हो सकता है। पिछले साल सितंबर में तालिबान को शामिल करवाने की पाकिस्तान की जिद के कारण इस बैठक को रद्द कर दिया गया था।

सार्क दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग सुनिश्चित करने के लिए 8 दिसंबर 1985 को गठित एक क्षेत्रीय संगठन है । यूरोपीय संघ इसका पर्यवेक्षक सदस्य है न कि यूरोपीय आयोग। इसके अन्य Observer Members में शामिल हैं : ऑस्ट्रेलिया , चीन , ईरान, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मॉरीशस, म्याँमार और संयुक्त राज्य अमेरिका।

पहली बार सार्क की सांस्कृतिक राजधानी अफ़ग़ानिस्तान के बामियान को 2015 में घोषित किया गया था। उसके बाद बांग्लादेश के मेहसानगढ़ फिर भूटान की राजधानी थिम्पू और फिर भारत को इसकी सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया था।

प्रश्न 3. हाल ही में केंद्रीय आयुष मंत्री द्वारा निम्नलिखित में से किस स्थान पर हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला रखी गई है?

A. अहमदाबाद
B. हैदराबाद
C. नई दिल्ली
D. लखनऊ

उत्तर: (B)

व्याख्या : केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा 3 जनवरी , 2021 को हैदराबाद में हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला रखी गई।

अकादमी योग प्रशिक्षण में नये मानदंड स्थापित करेगी। हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी में ऐसे योग कक्ष हैं जिसमें से प्रत्येक कक्ष में योग की शिक्षा प्राप्त कर रहे 100 छात्र आ सकते हैं।

चिकित्सीय परामर्श के लिए योग कक्ष, प्रत्येक छात्र को अलग से प्रशिक्षण के लिये स्थान या छोटे समूह की कक्षायें; प्रसव पूर्व योग के लिये कक्ष ( pre-natal Yoga rooms) , 200 लोगों की बैठक क्षमता वाला एक व्याख्यान कक्ष; पहले से रिकॉर्ड किये गये स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों के लिये ए़डिटिंग की सुविधा के साथ एक अपने में सम्पूर्ण रिकॉर्डिंग स्टूडियो; योग कक्षाओं के ऑनलाइन सीधे प्रसारण के लिए पूरी तरह से सुसज्जित एक रिकॉर्डिंग योग कक्ष; एक योग पुस्तकालय जहां सभी योग संस्थानों की पुस्तकों के साथ योग अनुसंधान लेख प्राप्त हो सकेंगे।

प्रश्न 4. राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

A. गुवाहाटी
B. चेन्नई
C. हैदराबाद
D. राँची

उत्तर: (C)

व्याख्या: आत्मनिर्भर भारत विजन को ध्यान में रखते हुए, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 दिसंबर , 2021 को हैदराबाद में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में किया गया।

यह मिशन का ऐसा दूसरा शिखर सम्मेलन है; पहला सम्मेलन 5 अक्टूबर 2021 को पूर्वोत्तर राज्यों के लिए गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। ऑयल पाम मिशन खाद्य तेलों की आयात निर्भरता कम करेगा व खाद्य तेलों में देश को आत्मनिर्भर बनाएगा।

यह योजना देश में ऑयल पाम के बागान के तहत अतिरिक्त साढ़े छह लाख हेक्टेयर लाएगी। परिणामस्वरूप ऑयल पाम का क्षेत्रफल बढ़कर वर्ष 2025-26 तक 10 लाख हेक्टेयर व 2029-30 तक 16.71 लाख हेक्टेयर हो जाएगा। क्रूड पाम ऑयल उत्पादन 2025-26 में 11.20 लाख टन व 2029-30 में 28.11 लाख टन तक बढ़ने की उम्मीद है।

हैदराबाद में दूसरा व्यापार शिखर सम्मेलन शेष भारत के उन राज्यों को कवर करेगा, जिनके पास ऑयल पाम की खेती के लिए महत्‍वपूर्ण संभावित क्षेत्र हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, गोवा, गुजरात व छत्तीसगढ़ के लिए सवा तीन लाख हेक्टेयर ऑयल पाम पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

प्रश्न 5. देश में बागवानी फसलों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ।

1. देश के सभी बागवानी फसलों से प्राप्त कुल निर्यात आय में मसालों का योगदान 41 फीसदी है।
2. वहीं, यह कृषि कमोडिटिज में केवल समुद्री उत्पादों, गैर-बासमती चावल और बासमती चावल से पीछे चौथे स्थान पर है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है /हैं?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा 'मसाला सांख्यिकी एक नजर में 2021' पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में सभी मसालों के आंकड़ों का संग्रह किया गया है। इन आंकड़ों में क्षेत्र, उत्पादन, उत्पादकता, निर्यात, आयात, कीमत और देश में उत्पादित विभिन्न मसालों के उत्पादन के मूल्य शामिल हैं।

इसमें बताया गया है कि देश में मसालों का उत्पादन 7.9 फीसदी वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2014-15 में 67.64 लाख टन से बढ़कर 2020-21 में 106.79 लाख टन हो गया। वहीं, इस दौरान मसाला क्षेत्र 32.24 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.28 लाख हेक्टेयर हो गया।

प्रमुख मसालों में जीरा (14.8 फीसदी), लहसुन (14.7 फीसदी), अदरक (7.5 फीसदी), सौंफ (6.8 फीसदी), धनिया (6.2 फीसदी), मेथी (5.8 फीसदी), लाल मिर्च (4.2 फीसदी) और हल्दी (1.3 फीसदी) के उत्पादन में विशिष्ट वृद्धि दर दिखती है।

देश के सभी बागवानी फसलों से प्राप्त कुल निर्यात आय में मसालों का योगदान 41 फीसदी है। वहीं, यह कृषि कमोडिटिज में केवल समुद्री उत्पादों, गैर-बासमती चावल और बासमती चावल से पीछे चौथे स्थान पर है।

देश में इन मसालों के उत्पादन में शानदार बढ़ोतरी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की विभिन्न विकास कार्यक्रमों के कारण हुई है। इनमें एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) आदि हैं।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें