होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 06 Apr 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 07, अप्रैल 2022 06 Apr 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 07, अप्रैल 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 07, अप्रैल 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने भारत में पहली बार ग्राम स्वराज शब्द का उपयोग किया?

a) विनोबा भावे
b) बी.आर. अम्बेडकर
c) महात्मा गांधी
d) जे. एल. नेहरू

उत्तर: (C)

व्याख्या: ग्राम स्वराज, महात्मा गांधी द्वारा दिया गया शब्द है, जिसे बाद में विनोबा द्वारा विकसित किया गया। जो हर गांव को एक आत्मनिर्भर स्वायत्त इकाई में बदलने का बढ़ावा देता है। जहां एक सम्मानजनक जीवन के लिए सभी प्रणालियां और सुविधाएं उपलब्ध हों।

प्रश्न 2. कौन सा अनुच्छेद राज्य को 'लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित करने' के लिए एक जनादेश प्रदान करता है।

a) अनुच्छेद 38
b) अनुच्छेद 40
c) अनुच्छेद 44
d) अनुच्छेद 47

उत्तर: (A)

व्याख्या: अनुच्छेद 38 राज्य को 'लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित करने' के उद्देश्य से जनादेश प्रदान करता है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन से देश TAPI पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा हैं?

1) भारत
2) अर्मेनिया
3) अज़रबैजान
4) अफगानिस्तान
5) तुर्कमेनिस्तान
6) पाकिस्तान
7) ताजिकिस्तान

निम्नलिखित में से कौन सही हैं

a) 1,2,4,6
b) 2,4,5,7
c) 1,3,6,7
d) 1,4,5,6

उत्तर: (D)

व्याख्या: तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत पाइपलाइन (TAPI)

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन रोबोट का अनुप्रयोग क्षेत्र है?

1. सर्जरी में
2. दवा वितरण में
3. अंतरिक्ष अन्वेषण में
4. निर्माण में

सही विकल्प चुनें:

a) केवल 1,2 और 3
b) केवल 2,3 और 4
c) केवल 1,3 और 4
d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D)

प्रश्न 5. भारत-ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन कौन सा है ?

A. दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी समझौता हो चुका है।
B. दोनों देशों के बीच नाभिकीय ऊर्जा समझौता हो चुका है।
C. दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता हाल ही में संपन्न किया गया है।
D. दोनों देशों ने हाल ही में टू प्लस टू वार्ता और होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग संपन्न किया है।

उत्तर: (D)

व्याख्या: इस प्रश्न को यहां इसलिए दिया गया है क्योंकि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुक्त व्यापार समझौते को संपन्न किया गया है और इसके चलते यह चर्चा में है यहां हमें यह जानना जरूरी है कि भारत ने 2 प्लस टू वार्ता खासकर अमेरिका जापान और फ्रांस के साथ की है और वही होमलैंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट इजरायल के साथ और होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग अमेरिका के साथ किया है और जापान के साथ प्लान किया है ।

भारत में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के साथ होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग संपन्न नहीं किया है इसके अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया का स्ट्रैटेजिक पार्टनर है जिसका मतलब है कि दोनों देशों ने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर साइन कर रखा है ऑस्ट्रेलिया-भारत को उसके स्पेस प्रोग्राम को मजबूती देने के लिए सहयोग कर रहा है।

दोनों देशों के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट के लिए बाद 2009 में हुई थी जिसे कालांतर में कंप्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट में बदल दिया गया था

प्रश्न 6. चौकड़ी मोदीखाना जिसका भ्रमण यूनेस्को की टीम ने किया है , कहां स्थित है ?

A. राजस्थान
B. मध्यप्रदेश
C. गुजरात
D. उत्तर प्रदेश

उत्तर: (A)

व्याख्या: वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल जयपुर के परकोटे का निरीक्षण के लिए यूनेस्को की टीम हाल ही में चौकड़ी मोदीखाना ( Jaipur heritage Site Chokdi Modikhana) पहुंची। यूनेस्को टीम ने मनिहारों का रास्ता से दौरा शुरू किया। यहां दिगंबर जैन छात्रावास का जायजा लिया, इसके बाद मनिहारों का रास्ता में गुलाल गोटे और लाख की चूड़ियों की भी जानकारी ली। यूनेस्को टीम के सामने ही स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम से परेशानी को लेकर विरोध भी जताया। यूनेस्को का यह भ्रमण और उसके बाद उसके द्वारा निकाले जाने वाले निष्कर्ष का प्रभाव और महत्व इस बात में है कि पिंक सिटी जयपुर का विश्व धरोहर स्थल का के दर्जे पर आंच न आये , इसके लिए धरोहर स्थल को समुचित संरक्षण देना जरूरी है।

प्रश्न 7. EQUIP प्लेटफॉर्म हाल ही में किस संगठन ने लांच किया है ?

A. UNDP और World Bank ने
B. WHO और World Bank ने
C. UNICEF और WHO ने
D. UNDP और UNICEF ने

उत्तर: (C)

व्याख्या: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ द्वारा EQUIP प्लेटफार्म लांच किया गया है जिसका मकसद मानसिक स्वास्थ्य समस्या के शिकार लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता और समर्थन प्रदान करना है।

WHO का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य में लगाया गया प्रत्येक 1 डॉलर बदले में 4 डॉलर प्रदान करेगा। इसका मतलब है कि मानव पूंजी निर्माण को यह मजबूती देगा। WHO का कहना है कि दुनिया में लगभग 1 बिलियन लोग Mental Disorder से ग्रसित हैं और निम्न आय वाले देशों की 75 प्रतिशत आबादी को इसका इलाज नहीं मिल पाता।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ का कहना है कि विकसित और मध्यम आय अर्थव्यवस्था वाले देशों में मेंटल हेल्थ सर्विसेस तो मिल भी जाती हैं लेकिन अफगानिस्तान इथोपिया यमन जैसे दुनिया के कई देशों में इस मामले में स्थिति बहुत खराब है।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ ने इक्विप प्लेटफार्म को विकसित किया है जिस का फुल फॉर्म है एन्स्युरिंग क्वालिटी इन साइकोलॉजिकल सपोर्ट।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें