होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 04 May 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 05, मई 2022 04 May 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 05, मई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 05, मई 2022


प्रश्न 1. यूनिवर्सिटी रिसर्च फॉर इनोवेशन एंड एक्सीलेंस इन वूमेन यूनिवर्सिटीज (CURIE) पहल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए दुनिया भर में महिला वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाना है।
2. इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • डीएसटी (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) ने आर एंड डी बुनियादी ढांचे में सुधार और अनुसंधान सुविधाओं को बढ़ाने के लिए महिला विश्वविद्यालयों का समर्थन करने के लिए 'क्यूरी' नामक एक विशेष पहल की।
  • क्यूरी कार्यक्रम का उद्देश्य महिला विश्वविद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता पैदा करने के लिए अनुसंधान एवं विकास के बुनियादी ढांचे में सुधार करना और अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं की स्थापना करना है।
  • वर्ष 2019 में, डीएसटी ने एआई नवाचारों को बढ़ावा देने और भविष्य में एआई-आधारित नौकरियों के लिए कुशल जनशक्ति तैयार करने के लिए एआई-अनुकूल बुनियादी ढांचे की स्थापना के लक्ष्य के साथ 6 क्यूरी लाभार्थी विश्वविद्यालयों में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब की स्थापना की।

प्रश्न 2. MSME क्षेत्र में लगे उद्यमों की परिभाषा पर विचार करें :

1. सूक्ष्म उद्यम : जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
2. लघु उद्यम : जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
3. मध्यम उद्यम : जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश बीस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार सौ करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।

कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों का चयन करें।

a) 1 और 2
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (A)

व्याख्या: भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम, 2006 अधिनियमित किया। उद्यमों के लिए मानदंड निम्नानुसार है :

  • सूक्ष्म उद्यम :- जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
  • लघु उद्यम :- जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
  • मध्यम उद्यम :- जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।

अत: तीसरा कथन गलत है।

प्रश्न 3. निधि (संशोधन) नियम 2022 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. इसका सदस्य बनने से पहले, केंद्र सरकार द्वारा किसी कंपनी को निधि के रूप में घोषित करना होगा।
2. 10 लाख रुपये की शेयर पूंजी के साथ एक निधि के रूप में निगमित एक सार्वजनिक कंपनी को पहले खुद को 500 की न्यूनतम सदस्यता और रुपये की एनओएफ के साथ एक निधि के रूप में घोषित करने की आवश्यकता है तथा इसके निगमन के 180 दिनों के भीतर 20 लाख तक पहुंचना चाहिए।
3. समय पर निपटान के लिए, संशोधित नियमों में यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि केंद्र सरकार द्वारा कंपनियों द्वारा दायर आवेदनों की प्राप्ति के 60 दिनों के भीतर कोई निर्णय नहीं दिया जाता है, तो स्वीकृत माना जाएगा।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं? कूट का प्रयोग कर सही विकल्प का चयन करें?

a) 1 और 2
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1,2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या: निधि (संशोधन नियम) 2022

  • मिलियन की शेयर पूंजी के साथ एक निधि के रूप में स्थापित एक सार्वजनिक कंपनी को पहले केंद्र सरकार से खुद को निधि के रूप में घोषित करने की आवश्यकता होती है।
  • उसके उपरान्त इसके निगमन के 120 दिनों के भीतर 200 न्यूनतम सदस्यता के साथ 2 मिलियन रुपए की नेट स्वामित्व वाली निधियों पर आवेदन जमा करके किया जा सकता है।
  • कंपनी के प्रमोटरों और निदेशकों को नियमों में निर्धारित फिट और उचित व्यक्ति के मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • समय पर निपटान के लिए, संशोधित नियमों में यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि एनडीएच-4 फॉर्म में कंपनियों द्वारा दायर आवेदनों की प्राप्ति के 45 दिनों के भीतर केंद्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं दिया जाता है, तो अनुमोदन स्वीकृत माना जाएगा।

अत: 2 और 3 गलत कथन हैं।

प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. हिंदू विवाह अधिनियम में हिंदुओं में सिख सम्मिलित नहीं हैं
2. कुष्ठ रोग, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक का एक आधार हो सकता है
3. जोसेफ शाइन के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि राज्य किसी व्यक्ति के निजी मामलों में अधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है।

उपरोक्त में से कौन से कथन गलत हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) उपर्युक्त सभी
d) केवल 1 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • हिंदू विवाह अधिनियम में हिंदुओं में बौद्ध, सिख, जैन और वे सभी शामिल हैं जो धर्म से मुस्लिम, ईसाई, पारसी या यहूदी नहीं हैं।
  • पर्सनल लॉ (संशोधन) अधिनियम, 2019 में तलाक के आधार के रूप में कुष्ठ रोग को हटा दिया गया है।

प्रश्न 5. आठ प्रमुख उद्योग क्षेत्र (core sector industries) में से निम्न को उनके भार के घटते क्रम में लगाइए।

A. रिफाइनरी उत्पाद > बिजली > स्टील > कोयला
B. रिफाइनरी उत्पाद > स्टील > बिजली > कोयला
C. बिजली > स्टील > कोयला > रिफाइनरी उत्पाद
D. बिजली > कोयला > स्टील > रिफाइनरी उत्पाद

उत्तर: (A)

व्याख्या: हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार आठ महत्वपूर्ण उद्योगों के सूचकांक में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.4% की वृद्धि हुई। भारत में मुख्य रूप से 8 कोर सेक्टर है। इनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, तेल शोधक उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सिमेंट और बिजली शामिल हैं। यह आठ कोर सेक्टर्स, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production) में शामिल वस्तुओं का 40.27% हिस्सा रखती हैं। इनके भार का घटता क्रम है : रिफाइनरी उत्पाद > बिजली > स्टील > कोयला > कच्चा तेल > प्राकृतिक गैस > सीमेंट > उर्वरक

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से किस संगठन ने 'स्पेशल 301 - 2022' रिपोर्ट जारी किया है?

A. राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA)
B. संयुक्त राज्य अमेरिका का व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय
C. विश्व स्वास्थ्य संगठन
D. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय

उत्तर: (B)

व्याख्या: हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय यानी यूएसटीआर ने बौद्धिक संपदा सुरक्षा से जुड़ी अपनी सालाना रिपोर्ट 'स्पेशल 301 - 2022' जारी की। इस रिपोर्ट में भारत को ‘प्राथमिकता निगरानी सूची’ में रखा गया है। भारत के अलावा इसमें चीन, रूस और चार अन्य देशों अर्जेंटीना, चिली, इंडोनेशिया और वेनेजुएला को भी प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा गया है। बता दें कि स्पेशल 301 रिपोर्ट उन अमेरिकी व्यापार भागीदारों की पहचान करता है जहाँ प्रभावी तरीके से बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का पालन नहीं किया जाता।

प्रश्न 7. जैव ईंधन के तौर पर एथेनॉल के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. इसे स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है।
2. भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक पेट्रोल में एथेनॉल कंसंट्रेशन को बढ़ाकर 20% तक करना है।

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या: एथेनॉल एक अल्कोहल आधारित ईंधन होता है। इसे जैव ईंधन भी कहा जाता है। पेट्रोल की जलनशीलता बढ़ाने के लिए उसमें एथनॉल डाला जाता है। इसे अलग-अलग अनुपात में पेट्रोल के साथ मिलाकर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। जैव ईंधन का मतलब ये हुआ कि इसे स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसे बनाने में आमतौर पर गन्ना, मक्का और बाकी शर्करा वाले पौधों का इस्तेमाल किया जाता है। ये पेट्रोल के मुकाबले सस्ता भी होता है और कार्बन भी कम उत्सर्जित करता है। सरकार ने अगले दो साल में पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है। इससे पहले सरकार ने 2025 तक इसे हासिल करने का लक्ष्य रखा था जिसे अब और नजदीक करते हुए 2023 कर दिया गया है। हाल ही बिहार में देश का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट स्थापित किया गया है।