यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 04, जुलाई 2022
प्रश्न 1. एमएसएमई के वर्गीकरण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. एक सूक्ष्म उद्यम वह है जहां निवेश 1 करोड़ रुपये से अधिक न
हो और कारोबार 5 करोड़ रुपये से अधिक न हो।
2. एक छोटा उद्यम वह है जहां निवेश 10 करोड़ रुपये से अधिक न हो और कारोबार 50 करोड़
रुपये से अधिक न हो।
3. एक मध्यम उद्यम वह है जहां निवेश 50 करोड़ रुपये से अधिक न हो और कारोबार 100
करोड़ रुपये से अधिक न हो।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- एक सूक्ष्म उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
- एक छोटा उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
- एक मध्यम उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
प्रश्न 2. गिग इकोनॉमी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. वर्तमान में, गिग इकॉनमी में लगे श्रमिक भारत में कुल
कार्यबल का 15% हिस्सा हैं।
2. गिग इकोनॉमी एक सामान्य कार्यबल वातावरण को संदर्भित करता है जिसमें दीर्घकालिक
जुड़ाव और स्वतंत्र अनुबंध आम है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (D)
व्याख्या:
- पॉलिसी थिंक टैंक के इंडियाज बूमिंग गिग और प्लेटफॉर्म इकोनॉमी का अनुमान है कि 2020-21 में, 77 लाख (7.7 मिलियन) कर्मचारी गिग इकॉनमी में लगे थे, जो भारत में कुल कर्मचारियों की संख्या का महज 1.5% है।
- गिग इकॉनमी" एक सामान्य कार्यबल वातावरण को संदर्भित करता है जिसमें अल्पकालिक जुड़ाव, अस्थायी अनुबंध और स्वतंत्र अनुबंध शामिल होते हैं।
प्रश्न 3. ग्लोबल विंड रिपोर्ट किस संगठन द्वारा शुरू की गई है?
a) पवन ऊर्जा संघ
b) अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी
c) ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल
d) यूरोपीय अक्षय ऊर्जा परिषद
उत्तर: (C)
व्याख्या: ग्लोबल विंड एनर्जी रिपोर्ट, ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल द्वारा लॉन्च की गई है।
प्रश्न 4. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारें में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. इसमें 12 मापदंडों के अंतर्गत, मृदा की स्थिति का आकलन किया
जाता है।
2. एसएचसी कृषि के लिए आवश्यक उर्वरक सिफारिश का भी संकेत करता है।
3. यह कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा
प्रवर्तित भारत सरकार की एक योजना है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 1&2
c) केवल 1 और 3
d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (D)
व्याख्या:
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा प्रवर्तित भारत सरकार की एक योजना है। इसे सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के कृषि विभाग के माध्यम से लागू किया जा रहा है।
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एक मुद्रित रिपोर्ट है जिसे एक किसान को उसकी प्रत्येक जोत के लिए जारी किया जाएगा।
- इसमें 12 मापदंडों ( अर्थात् एन, पी , के (मैक्रो-पोषक तत्व); एस (माध्यमिक-पोषक तत्व); Zn, Fe, Cu, Mn, Bo (सूक्ष्म पोषक तत्व); और पीएच, ईसी, ओसी (भौतिक पैरामीटर)) के अंतर्गत, मृदा की स्थिति का आकलन किया जाता है । इसके आधार पर, एसएचसी खेत के लिए आवश्यक उर्वरक सिफारिशों और मिट्टी संशोधन का भी संकेत देता है।
प्रश्न 5. BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. चीन बैंक में सबसे बड़ा शेयरधारक है।
2. बैंक का मुख्यालय बीजिंग, चीन में है।
3. बैंक की सदस्यता संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों के लिए खुली है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) केवल 3
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर: (C)
व्याख्या:
- इसमें शेयरधारकों के बीच शेयरों का समान वितरण होता है।
- बैंक की सदस्यता संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों के लिए खुली है।
- बैंक का मुख्यालय शंघाई, चीन में है।