होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 03 Jan 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 04, जनवरी 2022 03 Jan 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 04, जनवरी 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 04, जनवरी 2022


प्रश्न 1. हाल ही में निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश को जिला स्तर पर सुशासन सूचकांक रखने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया है?

A. अंडमान निकोबार द्वीप समूह
B. लक्षद्वीप
C. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
D. जम्मू कश्मीर

उत्तर: (D)

व्याख्या : जम्मू और कश्मीर को जिला स्तर पर सुशासन सूचकांक रखने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया है। जिला सुशासन सूचकांक (डीजीजीआई) 25 दिसंबर 2021 को प्रारंभ किए गए सुशासन सूचकांक 2021 पर आधारित है।

जम्मू-कश्मीर का District Good Governance Index (DGGI) डीजीजीआई 10 सेक्टरों में वितरित किये गए 58 संकेतकों के साथ जम्मू-कश्मीर के जिलों में शासन की स्थिति का आकलन करने की पहल है।

केंद्र सरकार कश्मीर में जिला सुशासन सूचकांक (डीजीजीआई) स्थापित करेगा और प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी)केंद्र शासित प्रदेश की सरकार के सहयोग से इस कार्य को पूरा करेगा।

सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (सीजीजी) हैदराबाद के तकनीकी सहयोग से प्रस्तावित सूचकांक की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया है।

डीजीजीआई फ्रेमवर्क में विकास के विभिन्न पहलुओं से लिए गए 58 संकेतक हैं और जिला प्रशासन को सभी 10 क्षेत्रों जैसे कि कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, वाणिज्य व उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और उपयोगिताओं, आर्थिक शासन, कल्याण एवं विकास, सार्वजनिक सुरक्षा और न्यायपालिका तथा नागरिक केंद्रित शासन में वितरित किया गया है।

प्रश्न 2. हाल ही में अमेरिका ने अमेरिका अफ्रीका ट्रेड एग्रीमेंट से जिन देशों को बाहर निकाला है , उसमें से निम्नलिखित में से कौन शामिल नही है?

A. माली
B. गिनी
C. इथोपिया
D. सोमालिया

उत्तर: (D)

व्याख्या: हाल ही में अमेरिका ने अमेरिकी अफ्रीकी ट्रेड एग्रीमेंट से जिन तीन अफ्रीकी देशों को बाहर कर दिया है , उनमें शामिल हैं : माली , गिनी और इथोपिया। इन तीनों देशों को The African Growth and Opportunity Act (AGOA) के व्यापार वरीयता कार्यक्रम ( trade preference program ) से बाहर कर दिया गया है।

इस एक्ट को वर्ष 2000 में अमेरिका में लाया गया था, जब बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इस एक्ट के सिद्धांतों के उल्लंघन के आरोप में अब अमेरिका ने इन तीनों अफ्रीकी देशों को इस प्रोग्राम की सूची से बाहर कर दिया है।

2020 में 38 देश अमेरिका के इस ट्रेड प्रोग्राम के तहत शामिल थे । इस प्रोग्राम के तहत दूसरे देशों को अमेरिका से आयात करों , शुल्कों को छूट मिलती है ,बदले में राष्ट्रों को मानवाधिकार संरक्षण , गुड गवर्नेंस , और कामगारों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने की अपेक्षा अमेरिका द्वारा की जाती है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ।

1. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में 'राष्ट्रीय वायु खेल नीति' का प्रारूप जारी किया है।
2. इसका विजन 2025 तक भारत को शीर्ष वायु खेल देशों में से एक बनाना है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है/ हैं?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (A)

व्याख्या : राष्ट्रीय वायु खेल नीति के प्रारूप को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किया गया है। एनएएसपी 2022 में एरोबेटिक्स, एरोमॉडलिंग, अमेच्‍योर-बिल्ट और प्रायोगिक विमान, बैलूनिंग, ड्रोन, ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग और पैराग्लाइडिंग; माइक्रोलाइटिंग और पैरामोटरिंग; स्काइडाइविंग और विंटेज विमान जैसे खेल शामिल हैं।

इसका विजन 2030 तक भारत को शीर्ष वायु खेल देशों में से एक बनाना है। इस मिशन का उद्देश्य भारत में एकसुरक्षित, किफायती, सुलभ, सुखद और टिकाऊ वायु खेल परितंत्र प्रदान करना है।

एनएएसपी 2022 में इसके बड़े भौगोलिक विस्तार, विविध भौगोलिक स्थिति और अनुकूल मौसम स्थितियों को देखते हुए वायु खेलों के लिए भारत की विशाल क्षमता का लाभ उठाने का प्रयास किया गया है।

एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएसएफआई) को सर्वोच्च शासी निकाय के रूप में स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक वायु खेल के लिए पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया या स्काईडाइविंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदि जैसे एसोसिएशन दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को प्रबंधित करेंगे।

फेडरेशन एरोनॉटिक इंटरनेशनल (एफएआई), जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लुसाने में है, वायु खेलों के लिए विश्व शासी निकाय है। भारत में सभी प्रतियोगिताएं एफएआई द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

प्रश्न 4. यूनाइटेड नेशन्स कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन का एडवोकेट ऑफ द ईयर , 2021 अवार्ड निम्नलिखित में से किसे दिया गया है?

A. दुष्यंत दवे
B. गीता गोपीनाथ
C. पद्मा लक्ष्मी
D. के टी एस तुलसी

उत्तर: (C)

व्याख्या: भारतीय अमेरिकी टेलिविजन हस्ती , लेखिका और फूड एक्सपर्ट पद्मा लक्ष्मी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की 'गुडविल ऐंबैसडर' हैं जिन्हें यूनाइटेड नेशन्स कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन का एडवोकेट ऑफ द ईयर , 2021 अवार्ड दिया गया है।

यूएनसीए अवॉर्ड्स एक नॉट प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है जिसका गठन 1939 में किया गया था और जिसका मकसद उत्कृष्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में लोगों को सम्मानित कर पत्रकारिता की गुणवत्ता को प्रोत्साहन देना है।

प्रश्न 5. पान्डू बंदरगाह जो हाल में सुर्खियों में है , किस राज्य में स्थित है?

A. अरुणाचल प्रदेश
B. असम
C. गुजरात
D. त्रिपुरा

उत्तर: (B)

व्याख्या: हाल ही में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग तथा आयुष मंत्रालय द्वारा घोषणा की गई है कि हल्दिया आंतरिक जलमार्ग बंदरगाह के लिये कॉन्ट्रैक्ट दिया जा चुका है, और हल्दिया जेटी जल्द शुरू हो जायेगी। इस रास्ते से आयात-निर्यात और आंतरिक माल का आवागमन असम के गुवाहाटी के पान्डू बंदरगाह के लिये चालू हो जायेगा।

इस तरह राष्ट्रीय जलमार्ग-2 के जरिये पूर्वोत्तर क्षेत्र कोलकाता से जुड़ जायेगा। इसकी शुरूआत हो जाने से ‘चिकेन-नेक’ (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) का विकल्प तैयार हो जायेगा, जिसके जरिये पूर्वोत्तर क्षेत्र से देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों के लिये माल का आवागमन सस्ता और आसान हो जायेगा।