होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 02 Oct 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 03, अक्टूबर 2022 02 Oct 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 03, अक्टूबर 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 03, अक्टूबर 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. भूमि-आधारित ज्वालामुखियों के बड़े विस्फोट से भारी मात्रा में जल वाष्प निकलता है, जिसका शीतलन प्रभाव हो सकता है।
2. हाल ही में हंगा-टोंगा-हंगा-हापाई ज्वालामुखी में पहली बार विस्फोट हुआ है।
3. यह ज्वालामुखी हिंद महासागर में स्थित है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 2 और 3
d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • भूमि-आधारित ज्वालामुखियों के बड़े विस्फोट से अधिक जल वाष्प नहीं निकलती है, लेकिन वे समताप मंडल में भारी मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड गैस को इंजेक्ट कर सकते हैं, जिसका अल्पकालिक शीतलन प्रभाव हो सकता है।
  • हुंगा-टोंगा-हंगा-हापाई ज्वालामुखी पिछले कुछ दशकों में नियमित रूप से फटा है।
  • यह ज्वालामुखी प्रशांत महासागर में स्थित है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किस शहर का मेयर “15 मिनट के शहर” की अवधारणा लेकर आया है?

a) पेरिस
b) एम्स्टर्डम
c) बार्सिलोना
d) ब्रुसेल्स

उत्तर: (A)

व्याख्या: 15 मिनट का शहर एक आवासीय शहरी अवधारणा है जिसमें अधिकांश दैनिक आवश्यकताओं को निवासियों के घरों से पैदल या साइकिल चलाकर पूरा किया जा सकता है। इस अवधारणा को पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था और फ्रांसीसी-कोलंबियाई वैज्ञानिक कार्लोस मोरेन से प्रेरित था।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. सामूहिक विनाश का हथियार एक परमाणु, रेडियोलॉजिकल, रासायनिक, जैविक, या अन्य उपकरण है जिसका उद्देश्य बड़ी संख्या में लोगों को नुकसान पहुंचाना है।
2. भारत सामूहिक विनाश के हथियारों से संबंधित सभी सम्मेलनों का एक हस्ताक्षरकर्ता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • सामूहिक विनाश का हथियार एक परमाणु, रेडियोलॉजिकल, रासायनिक, जैविक, या अन्य उपकरण है जिसका उद्देश्य बड़ी संख्या में लोगों को नुकसान पहुंचाना है।
  • भारत जैविक हथियार सम्मेलन (बीडब्ल्यूसी) और रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) का हस्ताक्षरकर्ता है, लेकिन परमाणु अप्रसार संधि का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।

प्रश्न 4. टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. इसे केवल ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया था।
2. इसे युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के तत्वावधान में लागू किया जा रहा है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) शुरू की गई थी।
  • इसे युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस), भारत सरकार के तत्वावधान में कार्यान्वित किया जा रहा है।

प्रश्न 5. निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. इसे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था।
2. निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में गुजरात शीर्ष पर है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • इसे नीति आयोग द्वारा प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान के साथ साझेदारी में जारी किया गया था।
  • गुजरात लगातार दूसरी बार नंबर 1 पर रहा।

प्रश्न 6. भारत के पहले लिथियम सेल उत्पादन संयंत्र का शुभारंभ कहां किया गया है?

A. आंध्र प्रदेश
B. तेलंगाना
C. महाराष्ट्र
D. गुजरात

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भारत की पहली लिथियम सेल निर्माण संयंत्र की शुरुआत की गई है।
  • यह अत्याधुनिक सुविधा चेन्नई स्थित मुनोथ इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 165 करोड़ रुपये के लागत से स्थापित की गई है।
  • यह सुविधा 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर शहर में स्थापित दो इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूहों में से एक में स्थित है।
  • वर्तमान में संयंत्र की स्थापित क्षमता 270 मेगावॉट है और प्रतिदिन 10 एएच क्षमता के 20,000 सेल का उत्पादन कर सकती है। इन सेलों का उपयोग पावर बैंक में किया जाता है।
  • भारत इस लिथियम सेल निर्माण संयंत्र की मदद से लिथियम बैटरी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना चाहता है। साथ ही चीन और अन्य देशों पर लिथियम बैटरी के लिए निर्भरता कम होगी।

प्रश्न 7. हाल ही में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के कृषि केंद्र की बैठक कहा आयोजित हुई ?

A. भारत
B. बांग्लादेश
C. नेपाल
D. श्रीलंका

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में हाल ही में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के कृषि केंद्र की बैठक आयोजित हुई।
  • बैठक का उद्देश्य सार्क के प्रतिनिधि देशों में स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा।
  • बैठक की अध्यक्षता संस्थान निदेशक डॉ आजाद सिंह पंवार ने की। सार्क प्रतिनिधि के रूप में किंजेंग गिल्सेन और डॉ ग्रींसन जार्ज विशिष्ट अतिथि रहे।
  • गौरतलब है कि भारत एवं अन्य सार्क देशों में समेकित कृषि प्रणाली खाद्य एवं आजीविका सुरक्षा की धुरी है। हमारा देश खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित है, लेकिन पोषण सुरक्षा की चुनौतियां अभी भी व्यापक हैं।

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें