यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 02, फरवरी 2022
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. संसद की किसी भी समिति में उसके द्वारा दिए गए किसी वोट के संबंध में संसद का
कोई सदस्य किसी भी न्यायालय की किसी भी कार्यवाही हेतु उत्तरदायी नहीं होगा।
2. संसद में कही गई किसी भी बात के संबंध में संसद का कोई भी सदस्य किसी भी
न्यायालय में किसी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
a) कथन 1 केवल सही है।
b) कथन 2 केवल सही है।
c) दोनों कथन सही है।
d) दोनों कथन गलत है।
उत्तर: (C)
प्रश्न 2. एक आर्थिक क्षेत्र में, जब उत्पादकता कम हो तथा कम लोगों की आवश्यकता पर अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हों तो इसे किस प्रकार की बेरोजगारी कहा जाएगा?
a) अनैच्छिक बेरोजगारी
b) मौसमी बेरोजगारी
c) प्रच्छन्न बेरोजगारी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C)
व्याख्या: प्रच्छन्न बेरोजगारी जिसे छिपी हुई बेरोजगारी के रूप में भी जाना जाता है, यह एक ऐसी स्थिति को संदर्भित करता है जहां एक नौकरी में नियोजित श्रम का वास्तव में वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। दूसरे शब्दों में, ऐसा रोजगार जो किसी आर्थिक उत्पादन में योगदान नहीं करता है ,इस प्रकार यह बेरोजगारी के एक रूप के समान है।
प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1) संविधान में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने के लिए विस्तृत आधार
और प्रक्रिया का उल्लेख है।
2) सर्वोच्च न्यायालय मौजूदा या सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के खिलाफ अवमानना की
कार्यवाही प्रारम्भ नहीं कर सकता ।
सही विकल्प का चयन करें
A) केवल 1
B) केवल 2
C) दोनों सही हैं
D) न तो सही है
उत्तर: (D)
व्याख्या : न्यायाधीश जांच अधिनियम 1968 में न्यायाधीशों को हटाने की विस्तृत प्रक्रिया का उल्लेख है। संविधान में इसका उल्लेख नहीं है सर्वोच्च न्यायालय जजों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर सकता है। 2017 में मद्रास उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश को अवमानना के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी।
प्रश्न 4. भारत में ऊर्जा का निम्न में से कौन सा स्रोत अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में शामिल है?
1. ज्वारीय ऊर्जा
2. लघु जल विद्युत
3. बड़ी पनबिजली
4. बायोमास ऊर्जा
सही विकल्प चुनें:
a) केवल 1,2 और 3
b) केवल 1,2 और 4
c) केवल 1,3 और 4
d) ये सभी
उत्तर: (D)
व्याख्या: नवीकरणीय संसाधनों में बायोमास ऊर्जा (जैसे इथेनॉल), जल विद्युत (लघु और बड़ी जल विद्युत), भूतापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा शामिल हैं। मार्च 2019 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पनबिजली नीति को मंजूरी दी, यह बड़ी पनबिजली परियोजनाओं को अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में सम्मिलित करने से सम्बंधित है।
Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. संसद का कोई भी सदस्य संसद की किसी समिति में उसके द्वारा दिए गए किसी भी मत
के संबंध में किसी भी न्यायालय में किसी भी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
2. संसद में कही गई किसी बात के संबंध में संसद का कोई भी सदस्य किसी न्यायालय में
किसी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
कौन सा /से कथन सत्य है /हैं ?नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 तथा 2 दोनों
d) न तो 1 न 2
उत्तर: (C)
व्याख्या:
- संसद का कोई भी सदस्य संसद की किसी समिति में उसके द्वारा दिए गए किसी भी मत के संबंध में किसी भी न्यायालय में किसी भी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
- संसद में कही गई किसी बात के संबंध में संसद का कोई भी सदस्य किसी न्यायालय में किसी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Q6. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा म्यांमार के साथ लगती है?
I- थाईलैंड
II- लाओस
III- वियतनाम
IV-कंबोडिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
a) केवल I तथा III
b) केवल I तथा II
c) केवल III और IV
d) केवल I , IIतथा III
उत्तर: (B)
व्याख्या: म्यांमार की सीमा थाईलैंड तथा लाओत्स से मिलती है।
Q7. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें
1. एमएसएमई की परिभाषा में हाल के बदलावों ने विनिर्माण और सेवा आधारित एमएसएमई
के बीच समानता ला दी है
2. ये बदलाव कंपनी अधिनियम 2013 में किए गए थे
कौन सा /से कथन सत्य हैं ? कूट का प्रयोग कर सही विकल्प का चयन करें ?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों सही हैं
d) न तो 1 न 2
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- एमएसएमई की परिभाषा में परिवर्तन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 (एमएसएमई अधिनियम) में संसोधन के माध्यम से किया गया है।
- परिवर्तित हुई परिभाषा से विनिर्माण और सेवा आधारित एमएसएमई के बीच समानता आई है।