होम > Brain-booster

Brain-booster / 13 Oct 2020

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: समर्थ योजना (Samarth Scheme)

image


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): समर्थ योजना (Samarth Scheme)

समर्थ योजना (Samarth Scheme)

संदर्भ

  • भारत में टेक्सटाइल क्षेत्र देश में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसमें सीधे तौर 4.5 करोड़ से अधिक लोग और संबद्ध क्षेत्र में 6 करोड़ लोग हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण जनसंख्या की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
  • विदित हो कि स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत वस्‍त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना- समर्थ को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 20 दिसंबर, 2017 को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य वस्त्र संचालित क्षेत्रें में नौकरियों को बनाने में उद्योग के प्रयासों को प्रोत्साहित करने और पूरक करने के लिए मांग संचालित, नियुक्ति उन्मुख राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) अनुपालन स्किलिंग कार्यक्रम प्रदान करना है।

समर्थ योजना क्या है

  • कृषि के बाद देश में सबसे अधिक रोजगार टेक्सटाइल क्षेत्र में लोगों को मिला हुआ है। इस इंडस्ट्री में कुशल कारीगर तैयार करने के मकसद से भारत सरकार के कपड़ा मंत्रलय ने वस्त्र क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार के लिए समर्थ योजना को 2018 में लॉन्च किया गया।
  • इस योजना के तहत सरकार कपड़ा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इस योजना के तहत लगभग 10 लाख युवा भारतीयों को 2017 से 2020 तक 3 साल की अवधि में प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए 1300 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
  • इस योजना को वस्त्र मंत्रलय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

समर्थ योजना से क्या होगा लाभ

  • केंद्र सरकार ने लोगों को समर्थ बनाने के लिए 18 राज्यों के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत सभी राज्यों के 4 लाख लोगों को वस्त्र उद्योग से जुड़े हुनर सिखाए जाएंगे।
  • भारत सरकार की ‘समर्थ’ योजना से युवाओं को वस्त्र उद्योग में रोजगार मिलने की संभावना बनेगी। इनमें से 9 लाख लोगों को असंगठित क्षेत्र में तथा एक लाख को संगठित क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • यह योजना निर्यात को बढ़ावा देगी और 2025 तक कपड़ा क्षेत्र में 300 अरब डॉलर के निर्यात की प्राप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है- इसके तहत उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण युवाओं को मिलेगा।
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी लाभार्थियों को वस्त्र क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कामकाजों में नौकरियां दी जाएंगी। वस्त्र से जुड़े जिन क्षेत्रें में लोगों को कुशल बनाया जाएगा, उनमें तैयार परिधान, बुने हुए कपड़े, धातु हस्तकला, हथकरघा, हस्तकला और कालीन आदि शामिल हैं।
  • इस योजना से महिलाओं को आमदनी का जरिया भी मिलेगा। इससे महिला सशक्तिकरण होगा और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।