होम > Brain-booster

Brain-booster / 06 Sep 2020

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (विषय: राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency)

image


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency)

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency)

चर्चा का कारण

  • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु एजेंसी निकाय के रूप में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) का गठन करने का निर्णय किया है।
  • यह National Recruitment Agency समूह- ख और ग (गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करने के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करेगी।

क्या है राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी?

  • एनआरए (NRA) एक बहु - एजेंसी निकाय होगी, जिसकी शासी निकाय में रेलवे मंत्रालय, वित्त मंत्रालय/वित्तीय सेवा विभाग, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के बैंकिंग कार्मिक चयन संसथान (आइबीपीएस) के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक विशेषज्ञ निकाय के रूप में एनआरए केंद्र सरकार की भर्ती के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का पालन करेगी।
  • एनआरए के तहत वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित होगी के इसका स्कोर तीन वर्ष तक मान्य रहेगा।
  • इस कदम से न सिर्फ भर्ती, चयन के नौकरी में प्लेसमेंट आसान होगा, बल्कि समग्न रूप से सुगमता सुनिश्चित होगी।
  • इसके तहत कुल 1,000 केन्द्र खोले जायेंगे, इसके लिए देश के प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें 117 आकांक्षी जिले शामिल हैं।
  • अभी एनआरए को केवल कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है, के इसके निहितार्थ, परीक्षा पैटर्न के सीइटी के आचरण के बारे में विवरण सरकार द्वारा अंतिम रूप से जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को अधिसूचित किया जाएगा।

NRA की आवश्यकता

  • वर्तमान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीवारों को पात्रता की समान शर्तों वाले विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित की जाने वाली भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होना पड़ता है।
  • इसके अलावा उम्मीादवारों को भिन्न-भिन्न भर्ती एजेंसियों को शुल्क का भुगतान करना पड़ता है और इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरियां तय करनी पड़ती है।
  • इन अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं से उम्मीदवारों के साथ-साथ संबंधित भर्ती एजेंसियों पर भी बोझ पड़ता है।

एनआरए का महत्व

  • एनआरए के तहत एक परीक्षा में शामिल होने से उम्मदवारो को कईं पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।
  • एनआरए वर्ष में दो बार आनलाइन माध्यम से सीईटी आयोजित करेगा।
  • अभ्यार्थी का पंजीकरण, रोल नंबर, एडमिट कार्ड, अंक पत्र, मेघा सूची आदि आनलाइन माध्यम से संचालित होंगी। इसके लिए सीईटी अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगी।
  • यह देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को परीक्षा में बैठने के चयनित होने के समान अवसर प्राप्त करना सुविधाजनक बनाएगी।
  • इससे गरीब पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को राहत मिलेगी।
  • सीईटी में भाग लेने के लिए अवसरों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।
  • आने वाले समय में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थीयों को प्रदान सीइटी स्कोर को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों, साव र्जनिक क्षेत्र के उद्यम, निजी क्षेत्र की अन्य भर्ती एजेंसियों के साथ साझा किया जा सकता है।

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी हेतु बजट

  • ध्यातव्य है कि फरवरी माह में केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करने के लिए इस प्रकार की एक एजेंसी की स्थापना की घाेषणा की गई थी।
  • इसी संदर्भ में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के लिए 1517.57 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह व्यय तीन वर्षों की अवधि में किया जाएगा।
  • एनआरए की स्थापना के अलावा, 117 आकांक्षी जिलों में परीक्षा आधारभूत ढांचा स्थापित करने के लिए भी राशि खर्च होगी।