होम > Brain-booster

Brain-booster / 16 Aug 2023

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways)

image

मंत्रालय के बारे में

  • केंद्र सरकार के अंतर्गत एक शीर्ष संगठन जो अन्य केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेश प्रशासनों, संगठनों और व्यक्तियों के परामर्श से सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन अनुसंधान के लिए नीतियां बनाने और प्रशासित करेगा।

विजन

  • सामान्य रूप से सड़क बुनियादी ढांचा और विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा की सतत, कुशल, सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलनीय गुणवत्ता के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, त्वरित गतिशीलता को एक स्तर तक प्राप्त करना, जो सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाता है।

उद्देश्य

  • बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाओं के साथ यातायात के निर्बाध प्रवाह के लिए देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क को अंतरराष्ट्रीय मानकों के सड़क नेटवर्क में विकसित करना।
  • पूर्वोत्तर भारत, जनजातीय क्षेत्रों सहित वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों सहित सुदूरवर्ती और अलग-थलग क्षेत्रों के लिए बढ़ी हुई कनेक्टिविटी।
  • सड़क नेटवर्क के माध्यम से कुशल और सुरक्षित परिवहन के लिए नीतियां विकसित करना और उनके कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाना।
  • दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन आवश्यकताओं की समीक्षा की व्यवस्था स्थापित करना।
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित, ईंधन कुशल और स्वच्छ ऑटोमोबाइल के लिए नियम विकसित करना।
  • देश में विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा परिदृश्य में सुधार।
  • हितधारकों को ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा के लिए आईटी को बढ़ावा देना।
  • सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना।
  • सड़क परिवहन के कार्बन पदचिह्न को कम करना।
  • प्रोत्साहन और विनियमों के माध्यम से विद्युत गतिशीलता (Electric Mobility) को बढ़ावा देना।
  • दुर्गम क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक गतिशीलता समाधान।

विंग

  • सड़क विंग
  • सड़क परिवहन विंग
  • वित्त विंग
  • प्रशासन विंग
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विंग
  • टोल एवं समन्वय विंग
  • भूमि अधिग्रहण विंग
  • पार्लियामेंट विंग
  • परिवहन अनुसंधान विंग

स्वायत्त निकाय/सोसायटी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
  • इंडियन एकेडमी ऑफ हाईवे इंजीनियर्स
  • राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड

संबंधित संगठन

  • भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी)
  • केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई)
  • केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (सीआईआरटी)
  • ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई)