होम > Brain-booster

Brain-booster / 03 Mar 2021

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: गहन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 (Intensified Mission Indradhanush 3.0)

image


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): गहन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 (Intensified Mission Indradhanush 3.0)

गहन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 (Intensified Mission Indradhanush 3.0)

चर्चा का कारण

  • हाल ही में देश भर में टीकाकरण कवरेज का विस्तार करने के लिए गहन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 लॉन्च किया गया।

मुख्य बिंदु

  • यह टीकाकरण 29 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के 250 पूर्व चिह्नित जिलों/शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।
  • इसे कोविड-19 महामारी के कारण टीकाकरण में आई कमी को पूरा करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इसमें कोविड-19 के दौरान टीके की खुराक से वंचित रह गए बाहरी प्रदेशों के लाभार्थियों और जिन क्षेत्रों तक पहुंचने में परेशानी हुई, उन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इसके अलावा, आईएमआई 3.0 के साथ इससे सम्बंधित पोर्टल भी लॉन्च किया गया और इसके लिए परिचालन दिशानिर्देश जारी किए गये हैं।
  • आईएमआई 3.0 के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार जिलों को कम जोखिम वाले 313,मध्यम जोखिम वाले 152 और सबसे ज्यादा जोखिम वाले 250 जिलों में वर्गीकृत किया गया है।

मिशन इन्द्रधनुष

  • वैसे तो भारत में विस्तृत टीकाकरण कार्यक्रम 1978 में शुरू किया गया, जिसे 1985 में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में परिवर्तित कर दिया गया।
  • भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय ने 25 दिसंबर 2014 को ‘मिशन इन्द्रधनुष’ की शुरुआत की थी।
  • इस मिशन में 12 वैक्सीन-प्रिवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम को शामिल किया गया। इसमें काली खांसी, डिप्थीरिया, पोलियो, टेटनस, मेनिनजाइटिस, तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, निमोनिया, हीमोफिलस इन्फ्रलुएंजा टाइप बी संक्रमण, रोटावायरस वैक्सीन, जापानी इंसेफेलाइटिस, रुबेला (MR) और न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (PCV) शामिल हैं।

गहन मिशन इन्द्रधनुष 1.0

  • इस मिशन की शुरुआत 8 अक्टूबर, 2017 में की गयी, इसका लक्ष्य दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे और उन सभी गर्भवती महिलाओं तक पहुँचना है, जिनका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण नहीं हो पाया है साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पूर्ण टीकाकरण में तेजी लाना है।
  • इसके अलावा शहरी क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया गया था जो मिशन इन्द्रधनुष के तहत कवर नहीं किये गये थे।

गहन मिशन इन्द्रधनुष 2.0

  • इसमें 27 राज्यों के कुल 272 जिलों में टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था।
  • इस विशेष अभियान के तहत, दिसंबर 2018 तक 90% से अधिक पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु चुनिंदा जिलों और शहरों में टीकाकरण कवरेज में सुधार करने का प्रयास किया गया था।

आगे की राह

  • टीकाकरण गतिविधियों के दौरान कोविड से बचाव संबंधी नियमों (सीएबी) के पालन पर भी ध्यान देना आवश्यक है।