होम > Brain-booster

Brain-booster / 03 Sep 2020

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (विषय: डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2020 (Digital Quality of Life Index 2020)

image


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2020 (Digital Quality of Life Index 2020)

डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2020 (Digital Quality of Life Index 2020)

चर्चा का कारण

  • हाल ही में ऑनलाइन प्राइवेसी सॉल्यूशन प्रोवाइडर, सर्फशर्क ने डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ (DQL) इंडेक्स, 2020 जारी किया है, इसके अनुसार, भारत इंटरनेट गुणवत्ता के मामले में विश्व के सबसे निचले पायदान वाले देशों में से एक है।

विभिन्न देशों का प्रदर्शन

  • सूचकांक में स्कैंडिनेवियाई देश डेनमार्क स्वीडन तथा कनाडा क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहे।
  • वही यूके फ्रांस लिथुआनिया साइबर सुरक्षा के व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा प्रदर्शन में शीर्ष स्थान पर रहे।
  • इसके अलावा सर्वाधिक विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर में संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन के डेनमार्क क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहे।
  • सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट गुणवत्ता में सिंगापुर, स्वीडन के नीदरलैंड ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया। साथ ही सिंगापुर, यूके और अमेरिका का ई-गवर्नमेंट संकेतक पर सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा।
  • इजराइल में इंटरनेट सबसे सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जाता है।
  • कुल देशों में से 75% देशों में इंटरनेट का व्यय वहन करने के लिए वैश्विक औसत से अधिक काम करना पड़ता है।

भारत का प्रदर्शन

  • 85 देशों की रैंकिंग में, भारत इंटरनेट सामर्थ्य संकेतक में नौवें तथा ई-गवर्नमेंट संकेतक में 15वें स्थान पर है।
  • सूचकांक में भारत को समग्र रूप से 57 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • हालाँकि इस संकेतक में इंटरनेट लागत पर भारत का इस संकेतक पर सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।
  • इसके अलावा इ-गवर्नमेंट संकेतक में भारत ने नीदरलैंड, चीन के बेल्जियम को पीछे करते हुए 15 वां स्थान हासिल किया है।
  • परन्तु इंटरनेट गुणवत्ता में भारत को 78 वी रैंक प्राप्त हुई के यह बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया और फिलीपींस जैसे देशों से पीछे रहा।
  • साथ ही भारत सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी अपनाने की दर में पडोसी पाकिस्तान, बांग्लादेश के नेपाल से पीछे रहा तथा सूचकांक में 79वा स्थान प्राप्त किया।

इस सूचकांक से सम्बंधित मुख्य तथ्य

  • यह विश्व के 85 देशों (डिजिटल जनसँख्या का 81%) की डिजिटल सेवाओं की गुणवत्ता पर किया गया वैश्विक शोध है।
  • इस अध्ययन में डिजिटल गुणवत्ता को परिभाषित करने वाले निम्न पांच बुनियादी आधारों को प्रमुखता दी गई है जिनमें शामिल हैंः
  • इंटरनेट की वहनीयता
  • इंटरनेट की गुणवत्ता
  • इलेक्ट्रॉनिक इन्फ्रॉस्ट्रक्चर
  • इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा
  • इलेक्ट्रॉनिक गवर्नमेंट

इंटरनेट सम्बंधित अन्य सरकारी पहल

  • डिजिलॉकरः यह भारतीय नागरिकों क्लाउड पर कुछ आधिकारिक दस्तावेज़ों को संग्रहित करने में सक्षम बनाता है।
  • भारत नेट काय र्क्रमः सभी ग्राम पचायतों में एक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित करना।
  • ई-क्रांतिः राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना 2.0, जो कि डिजिटल इंडिया पहल का एक आवश्यक स्तंभ है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल अभियान अभियान: नागरिकों डिजिटल रूप से साक्षर बनाना।
  • BHIM App: डिजिटल भुगतान में सक्षम बनाना।
  • डिजिटल इंडिया प्रोग्रामः यह भारत को ज्ञान आधारित परिवत र्न के लिये तैयार करने हेतु चलाया गया एक समग्न कार्यक्रम है।