होम > Brain-booster

Brain-booster / 02 Dec 2021

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: कॉप 26 और भारत की प्रतिबद्धताए (Cop 26 & India’s Commitments)

image

खबरों में क्यों?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसी) में पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी 26) के 26 वें शिखर सम्मेलन में भाग लिया पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल कर लेगा

शुद्ध-शून्य उत्सर्जन का अर्थः-

  • शुद्ध शून्य उत्सर्जन का तात्पर्य उत्पादित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और वातावरण से निकाले गए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के बीच एक समग्र संतुलन प्राप्त करना है

शुद्ध-शून्य उत्सर्जन का महत्वः-

  • जलवायु परिवर्तन में मुख्य योगदान देने वाली ग्रीनहाउस गैसें वातावरण में बनी रहेंगी और ये वर्षों तक वातावरण को गर्म करती रहेंगी

ऐतिहासिक बोझः-

  • संचयी उत्सर्जन में भारत का योगदान समृद्ध राष्ट्रों की तुलना में बहुत छोटा है
  • अरब मीट्रिक टन में 1750 से 2018 तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत का उत्सर्जन 51 पर है जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, यूके और जापान का उत्सर्जन क्रमशः 397, 214, 180, 90, 77 और 58 है

भारत का ऊर्जा मिश्रणः-

तेजी से बढ़ते शहरीकरण के साथ-साथ बढ़ती आर्थिक वृद्धि और ऊर्जा की जरूरतों ने भारत को स्वच्छ ऊर्जा के मामले में एक जटिल स्थिति में डाल दिया है। भारत की ऊर्जा टोकरी में शामिल हैं

  • परमाणु 3%
  • गैस 4%
  • नवीकरणीय 11%
  • जल विद्युत 11%
  • कोयला 65%

अभी कोयला प्रमुख स्रोत है, लेकिन भारत अधिक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ विविधीकरण करने का प्रयास कर रहा है

तात्कालिक हस्तक्षेप

  • सभी गतिविधियों के जलवायु प्रभाव आकलन के लिए भारत को एक कानूनी अधिदेश बनाने की आवश्यकता है
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त पोषण के माध्यम से 500 गीगावाट नवीकरणीय लक्ष्य को बढ़ावा देने की आवश्यकता है
  • भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना है
  • मीथेन उत्सर्जन पर अंकुश लगाने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को आधुनिक बनाने की आवश्यकता है
  • शुद्ध शून्य उत्सर्जन आवश्यकताएँ:
  • कम कार्बन प्रौद्योगिकियां
  • शून्य उत्सर्जन वाहन
  • पैदल चलने और साइकिल चलाने को बढ़ावा देने वाले शहर
  • उपभोक्ताओं को मरम्मत का अधिकार दिया जाना चाहिए
  • पर्यावरण में संग्रहित कार्बन को मुक्त होने से रोकना

भारत और अन्य देशों के उत्सर्जनः-

  • भारत आज के वैश्विक उत्सर्जन में लगभग 7% का योगदान करता है-
  • विश्व बैंक के वर्ष 2019 के आंकड़ों के अनुसार प्रति व्यक्ति उत्सर्जन टन में हैः-
  • यूएसए 15.5
  • यूके 5.5
  • चीन 8.1
  • रूस 12.5
  • भारत 1.9
  • पेरिस समझौते के तहत भारत के लिए अनुमानित प्रति व्यक्ति उत्सर्जन 2.4 टन है
  • भारत का पूर्ण उत्सर्जन मात्र चीन और अमरीका के बाद तीसरे स्थान पर है
  • भारत ने 2070 में शुद्ध शून्य समय सीमा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है

भारत के उत्सर्जन के लिए आउटलुक

  • भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़ रही है
  • जनसंख्या और खपत में पूर्ण वृद्धि का दबाव है लेकिन जनसंख्या वृद्धि धीमी हो रही है
  • भारत का उत्सर्जन कब चरम पर होगा, इसका कोई संकेत नहीं है

भारत द्वारा पंचामृत

  • देश की गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता को 2030 तक 500 गीगावाट तक बढ़ाना
  • देश की ऊर्जा आवश्यकता का 50% 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से पूरा किया जाएगा
  • भारत 2030 तक कुल अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में 1 बिलियन टन की कमी करेगा
  • 2030 तक अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता 45% से कम हो जाएगी
  • भारत वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बन जाएगा और शुद्ध-शून्य उत्सर्जन हासिल कर लेगा