होम > Brain-booster

Brain-booster / 25 Mar 2022

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: ईवीएम - इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM - Electronic Voting Machine)

image

खबरों में क्यों?

  • भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव करा रहा है. मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए अपना वोट डाला

ईवीएम के बारे में

  • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) संसद, विधायिका और स्थानीय निकायों जैसे पंचायतों और नगर पालिकाओं के चुनाव कराने के उद्देश्य से एक पोर्टेबल उपकरण है.
  • ईवीएम एक माइक्रोकंट्रोलर-आधारित उपकरण है जिसे चुनाव प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
  • अमान्य वोटों की कोई गुंजाइश नहीं है और वोटिंग डेटा की कुल गोपनीयता बनाए रखी जाती है.
  • यह त्वरित और सटीक गिनती की सुविधा भी प्रदान करता है.
  • ईवीएम में दर्ज मतदान डेटा को वर्षों तक रखा जा सकता है और यदि आवश्यक हो तो निकाला जा सकता है.
  • ईवीएम को एक पद और एक मत के लिए डिजाइन किया गया है.
  • 1999 के गोवा राज्य विधानसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.

ईवीएम की पृष्ठभूमि

  • मतपत्रों के उपयोग से जुड़ी कुछ समस्याओं को दूर करने और प्रौद्योगिकी के विकास का लाभ उठाने की दृष्टि से, आयोग ने दिसंबर, 1977 में ईवीएम के विचार को प्रस्तुत किया.
  • संसद द्वारा दिसंबर, 1988 में कानून में संशोधन किया गया था और एक नई धारा 61ए को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में शामिल किया गया था जो आयोग को वोटिंग मशीनों का उपयोग करने का अधिकार देता है.
  • संशोधित प्रावधान 15 मार्च 1989 से लागू हुआ.
  • केंद्र सरकार ने कई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य दलों के प्रतिनिधियों को मिलकर जनवरी, 1990 में चुनाव सुधार समिति की नियुक्ति की

ईवीएम की उपयोग विधि

  • एक मतदाता को अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने बटन दबाने की जरूरत होती है और फिर उस उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह और नाम के सामने एक लाल बत्ती चमकती है जिसे वोट दिया गया है. साथ ही, एक लंबी बीप सुनी जा सकती है, जो किसी विशेष मत के मतदान की पुष्टि करती है.

र्वीएम का वर्किंग मॉड्यूल

  • एक ईवीएम में एक कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और एक वीवीपैट होता है जो एक केबल द्वारा जुड़ा होता है.
  • कंट्रोल यूनिट एक मतदान अधिकारी के पास होती है जबकि बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए एक कक्ष में रखा जाता है.
  • ईवीएम का उपयोग उन क्षेत्रों में भी किया जा सकता है जहां बिजली नहीं है, क्योंकि उन्हें बैटरी पर संचालित किया जा सकता है.

चुनाव आयोग द्वारा उपयोग की जाने वाली ईवीएम की तकनीकी सुरक्षा

  • किसी भी प्रकार की छेड़छाड़/हेरफेर को रोकने के लिए मशीन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संरक्षित किया जाता है.
  • इन मशीनों में प्रयुक्त प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) को वन टाइम प्रोग्रामेबल (ओटीपी)/मास्क्ड चिप में डाला जाता है ताकि इसे बदला या छेड़छाड़ न किया जा सके.
  • इसके अलावा इन मशीनों को या तो तार या वायरलेस द्वारा किसी अन्य मशीन या सिस्टम से नेटवर्क नहीं किया जाता है- इसलिए, इसके डेटा छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है.
  • ईवीएम का सॉफ्टवेयर बीईएल और ईसीआईएल में इंजीनियरों के चयनित समूह द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है

ईसीआई-ईवीएम की विशिष्टता

  • ईसीआई ईवीएम स्टैंड अलोन मशीन हैं.
  • अन्य देशों में उपयोग की जाने वाली अधि कांश प्रणालियाँ इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ कंप्यूटर आधारित हैं. इसलिए, ये हैकिंग की चपेट में आ सकते हैं.
  • ईसीआई-ईवीएम चिप में सॉफ्टवेयर वन टाइम प्रोग्रामेबल (ओटीपी) है और निर्माण के समय चिप में दिया जाता है

वीवीपीएटी

  • वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़ी एक स्वतंत्र प्रणाली है जो मतदाताओं को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनके वोट उनके इरादे के अनुसार डाले गए हैं.
  • जब कोई वोट डाला जाता है, तो वीवीपैट प्रिंटर पर एक पर्ची छपी होती है जिसमें उम्मीदवार का क्रमांक, नाम और प्रतीक होता है और 7 सेकंड के लिए एक पारदर्शी विंडो के माध्यम से खुला रहता है.
  • यह छपी हुई पर्ची अपने आप कट जाती है और वीवीपीएटी के सीलबंद ड्रॉप बॉक्स में गिर जाती है