होम > Brain-booster

Brain-booster / 22 Jul 2020

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (विषय: अमेरिकी चार्टर के हस्ताक्षर की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Signing of the UN Charter)

image


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): अमेरिकी चार्टर के हस्ताक्षर की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Signing of the UN Charter)

अमेरिकी चार्टर के हस्ताक्षर की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Signing of the UN Charter)

चर्चा का कारण

  • हाल ही मे भारत समेत 5 देशों की आपत्ति के बाद संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के गठन की 75वीं सालगिरह के घोषणापत्र के ड्राफ्रट से एक विवादित पदवाक्य (फ्रेज) को हटा दिया गया। यह पदवाक्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से इस्तेमाल किए गए एक वाक्यांश से मिलता-जुलता था, जिसे लेकर भारत के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका भी आपत्ति जताने वाले 6 देशों में शामिल थे।

परिचय

  • यूएन आम सभा के अध्यक्ष तिज्जानी मोहम्मद-बांदे ने घोषणापत्र का ड्राफ्रट मौन प्रक्रिया के तहत सभी सदस्य देशों में वितरित किया था। इस प्रक्रिया के तहत यदि कोई सदस्य देश ड्राफ्रट पर एक निश्चित समय के दौरान आपत्ति नहीं जताता है तो उसे घोषणापत्र के तौर पर मंजूरी दे दी जाती है।
  • एक चौरिटेबल संस्था यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन-यूके (यूएनए-यूके) के मुताबिक, इस वैश्विक संस्था में कार्यवाहक ब्रिटिश राजदूत जोनाथन एलेन ने 24 जून को मौन प्रक्रिया को तोड़ दिया है।
  • यूएनए-यूके के मुताबिक, जोनाथन ने 'फाइव आइज' इंटेलिजेंस कम्युनिटी की तरफ से मौन प्रक्रिया को तोड़ते हुए आपत्ति जताई थी। इन फाइव आइज में ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और भारत शामिल हैं।
  • यूएनए-यूके के मुताबिक, छह देशों ने घोषणापत्र के अंत में दिए गए एक वाक्यांश पर आपत्ति जताई थी। यह वाक्यांश कुछ ऐसा था, 'एक साझा भविष्य के लिए हमारी साझा दृष्टि को महसूस करना।'

आपत्ति का कारण

  • इन छह देशों ने इस वाक्यांश को हटाकर एक अन्य वाक्यांश को शामिल करने की मांग की थी, जिसमें कहा गया था, 'यूएन चार्टर की प्रस्तावना में उल्लिखित बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा दृष्टि को साकार करना'।
  • यूएनए-यूके के मुताबिक, इन छह देशों ने पुराने वाक्यांश को हटाने की मांग इसलिए की थी, क्योंकि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हु जिंताओ ने 2012 में 18वीं पार्टी महासम्मेलन में अपनी विदेशी नीति आकांक्षाओं को जाहिर करने वाली रिपोर्ट में ठीक ऐसे ही वाक्यांश का इस्तेमाल किया था।

संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र क्या है

  • संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र (UN Charter) वह पत्र है जिस पर 50 देशों के हस्ताक्षर करने से संयुक्त राष्ट्र स्थापित हुआ था। आमतौर पर इस पत्र को संयुक्त राष्ट्र का संविधान माना जाता है, लेकिन हकीकत में यह एक संधि है।
  • इस पर 26 जून 1945 को जरूरी 50 हस्ताक्षर हुए- संयुक्त राष्ट्र 24 अक्टूबर 1945 को स्थापित हुआ था। उस समय पांच मुख्य संस्थापक देशों चीन, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और सोवियत संघ ने इस पत्र को स्वीकार किया था।
  • संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को इसके आर्टिकल्स पर अमल करना होता है।

फाइव आइज

  • यह एक ख़ुफ़िया गठबंधन है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।
  • ये देश बहुपक्षीय यूएनए-यूके समझौते के पक्षकार हैं। यूएनए-यूके समझौता, सिग्नल इंटेलिजेंस में संयुक्त सहयोग हेतु एक बहुपक्षीय समझौता है।