होम > Info-pedia

Info-pedia / 16 Apr 2024

इंफोपीडिया (Info-Pedia) : ज्वालामुखीय भंवर वलय (Volcanic Vortex Rings)

image

संदर्भ :

यूरोप के सबसे बडे और सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट एटना, दुर्लभ धुएं के छल्लों के उत्पादन के लिए जाना जाता है जिन्हें ज्वालामुखीय भंवर वलय कहा जाता है। गैस की ये गोलाकार संरचनाएँ, मुख्य रूप से जल वाष्प, ज्वालामुखी के उत्तरी किनारे पर स्थित हाल ही में बने गड्ढे से निकल रहीं हैं।

ज्वालामुखीय भंवर वलय का निर्माण

  • ज्वालामुखीय भंवर छल्लों की उत्पत्ति तब होती है जब गैस लगभग गोलाकार छिद्र से तेजी से बाहर निकलती है जिससे त्रुटिहीन गोलाकार छल्लों का निर्माण होता है।
  • यह पहली बार 1724 में माउंट एटना में देखा गया था तब से  दुनिया भर के ज्वालामुखियों के  ज्वालामुखीय भंवर वलय को सावधानीपूर्वक प्रलेखित किया गया है।
  • ये विशिष्ट छल्ले 10 मिनट तक हवा में लटके रह सकते हैं, हालांकि हवा की स्थिति में ये तेजी से विघटित हो सकते हैं।

माउंट एटना के बारे में

  • इटली के सिसिली के पूर्वी तट पर स्थित माउंट एटना यूरोप का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है जिसकी ऊंचाई 3,329 मीटर (11,014 फीट) है।
  • यह आकार में माउंट विसुवियस से दोगुना है। इटली के तीन सक्रिय ज्वालामुखियों में सबसे बड़े के रूप में मान्यता प्राप्त, माउंट एटना 1500 ईसा पूर्व से ज्वालामुखी गतिविधि का  इतिहास रखता है।
  • यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित होने से इसका महत्व स्वतः स्पष्ट हो जाता है।