संदर्भ: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए निपुण (NIPUN –नेशनल इनिश्यटिव फॉर परोफिएनसी इन रीडिंग विद अन्डर्स्टैन्डिंग एण्ड नुमेरेसी) भारत मिशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत में हर बच्चा बुनियादी साक्षरता और अंकगणित कौशल हासिल करे।
मिशन के बारे में:
- लॉन्च : शिक्षा मंत्रालय द्वारा
- लक्ष्य: 3 से 9 वर्ष की आयु के बच्चों में सार्वभौमिक आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN-Foundational Literacy and Numeracy) को प्राप्त करना।
- आगे का उद्देश्य: कक्षा 3 (आयु 8-9) के अंत तक, प्रत्येक बच्चे में पढ़ने-लिखने और बुनियादी गणित में दक्षता की प्राप्ति सुनिश्चित करना।
महत्व:
- एनईपी 2020 का जोर: आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को प्राथमिकता देना।
- सार्वभौमिक पहुंच: इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि या किसी विशेष स्थान से संबंधित होने के कारण पीछे न छूट जाए।
- समग्र विकास: यह मिशन आधारभूत कौशल, संज्ञानात्मक, भावनात्मक और सामाजिक विकास को समर्थन देते हैं।