होम > Info-pedia

Info-pedia / 19 Jun 2024

इंफोपीडिया (Info-pedia) : ग्रेट योजना

image

संदर्भ:

अधिकार प्राप्त कार्यक्रम समिति (ईपीसी) ने ग्रेट योजना के तहत 7 स्टार्टअप प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

ग्रेट योजना (तकनीकी वस्त्रों में महत्वाकांक्षी नवप्रवर्तकों के लिए अनुसंधान और उद्यमिता के लिए अनुदान)

पहल:

वस्त्र मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) का एक हिस्सा

वित्त पोषण:

18 महीनों के लिए ₹50 लाख तक का सहायता अनुदान

पात्रता:

तकनीकी वस्त्र क्षेत्र में अभिनव परियोजनाओं पर काम करने वाले व्यक्तिगत उद्यमियों, स्टार्टअप और कंपनियों के लिए यह योजना उपलब्ध है

उद्देश्य:

भारत के तकनीकी वस्त्र क्षेत्र में नवाचार, उद्यमशीलता और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना।

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें