होम > Info-pedia

Info-pedia / 25 Jul 2024

इंफोपीडिया [Info Pedia] : कोल्ड फ्यूजन टेक्नोलॉजी [Cold Fusion Technology]

image

संदर्भ

हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप, HYLENR (हैदराबाद लो एनर्जी न्यूक्लियर रिएक्टर) ने स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए कोल्ड फ्यूजन टेक्नोलॉजी की क्षमता का प्रदर्शन किया है।

कोल्ड फ्यूजन टेक्नोलॉजी

  • HYLENR का तरीका: न्यूक्लियर संलयन द्वारा अतिरिक्त ऊष्मा उत्पन्न करने के लिए न्यूनतम विद्युत के साथ हाइड्रोजन की थोड़ी मात्रा का उपयोग करते हुए निम्न ऊर्जा नाभिकीय अभिक्रियाओं का उपयोग करता है।

नाभिकीय संलयन

  • प्रक्रिया: इस प्रक्रिया में दो हल्के परमाणु नाभिकों को मिलाकर एक भारी नाभिक का निर्माण किया जाता है जो सूर्य जैसे तारों को ऊर्जा देने वाली प्रक्रिया के समान यह प्रक्रिया पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा का उत्पादन करती है।
  • सामान्य प्रक्रिया: हीलियम, एक न्यूट्रॉन और एक महत्वपूर्ण मात्रा में ऊर्जा बनाने के लिए हाइड्रोजन आइसोटोप (ड्यूटेरियम और ट्रिटियम) का उपयोग करता है।