Home >

Blog / 30 Nov 2020

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स MCQs -Weekly Current Affairs MCQs (29 नवंबर - 05 दिसंबर 2020)

image


यूपीएससी, आईएएस, राज्य पीसीएस, एसएससी, बैंक, एसबीआई, रेलवे, और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स MCQs (29 नवंबर - 5 दिसंबर 2020)

Weekly Current Affairs MCQs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams (29 November - 05 December 2020)



प्रश्न- वायुसेना के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. कथन- प्रत्येक वर्ष 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है।
2. कथन- भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है।
3. कथन- वायुसेना मिग-21, मिग-27, मिग-29, मिराज-2000 का प्रयोग अपने अग्रणी विमान के रूप में करती है।

उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन/कथनों के कूट का चयन कीजिए।

(a) सभी
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 1

प्रश्न- मिग सीरिज के विमानों के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए।

(a) मिग-21 लड़ाकू विमान सोवियत यूनियन के द्वारा 1960 के दशक में बनाया गया था।
(b) बाइसन का प्रयोग पायलट अभिनंदन ने F-16 को ध्वस्त करने के लिए किया था।
(c) मिग-21 मुख्यतः ग्राउंड अटैक एयरक्रॉफ्रट होता है।
(d) मिग-29 में 16 mm की मशीनगन लगती है।

प्रश्न- निम्न कथनों पर विचार कीजिए और असत्य कथन/कथनों के कूट का चयन कीजिए।

1. कथन- मिग विमानों को उड़ता हुआ ताबूत कहा जाता है।
2. कथन- लगभग सभी देशों की वायुसेना द्वारा मिग विमानों को बाहर किया जा चुका है।
3. कथन- भारत-चीन सीमा तनाव के दौरान भारत सरकार ने 21 नए मिग-29 विमान खरीदने की अनुमति दी है।

कूटः

(a) कोई नहीं
(b) 1 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3

प्रश्न- नेपाल के विषय में गलत कथन का चयन कीजिए-

(a) भारत और नेपाल के बीच 1950 में भारत-नेपाल शांति और मित्रता संधि पर हस्ताक्षर हुआ था।
(b) नेपाल की सीमा को 5 भारतीय राज्य स्पर्श करते हैं।
(c) दोनों देशों के बीच अधिकांश सीमा विवादित है।
(d) नेपाल ने 2017 में चीन की वन वेल्ट वन रोड परियोजना को अपना लिया था।

प्रश्न- निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. कथन- ईरान भारत के कुल तेल आवश्यकता का लगभग 10-11 प्रतिशत की पूर्ति पिछले सालों में करता आया है।
2. कथन- भारत ने मई 2019 में ईरान से अंतिम बार तेल खरीदा था।
3. कथन- चीन के बाद भारत ईरान का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है।

उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन/कथनों के कूट का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न- वेनेजुएला के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) वेनेजुएला लैटिन अमेरिका का सबसे अधिक तेल भण्डार धारित करता है।
(b) वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा आयातक भारत रहा है।
(c) यहाँ ONGC विदेश लिमिटेड ने भारी निवेश किया है।
(d) वेनेजुएला का तेल (कच्चा तेल) अपेक्षाकृत भारी होता है।

प्रश्न- देश के उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय में पुरुष जजों की संख्या के तुलना में महिला जजों की संख्या कितने प्रतिशत है?

(a) 17.2 प्रतिशत
(b) 13.4 प्रतिशत
(c) 11.9 प्रतिशत
(d) 7.2 प्रतिशत

प्रश्न- देश में पुरुष जज की तुलना में महिला जजों की सर्वाधिक संख्या किस उच्च न्यायालय में है।

(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) महाराष्ट्र उच्च न्यायालय

प्रश्न- मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) यह निम्न ताप पर तरल अवस्था में रहता है।
(b) इसके अधिक मात्रा में शरीर में प्रवेश करने से तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव पड़ता है।
(c) वायुमंडल में 29 ppm की मात्रा तक यह नुकसान नहीं पहुँचाती है।
(d) यह पानी से मिलने पर तेजी से प्रतिक्रिया करता है और पानी को तेजाब की तरह बना देता है।

प्रश्न- हाल ही में नियामे डिक्लरेशन चर्चा में बना हुआ था। इसका संबंध निम्न में से किससे है।

(a) OIC
(b) BRICS
(c) NATO
(d) SCO

प्रश्न- इस देश का कुल क्षेत्रफल 451 वर्ग किमी है, जिसका सबसे बड़ा द्वीप माहे है, जो कुल क्षेत्रफल के 34 प्रतिशत भाग पर विस्तृत है। यह किस देश के संबंध में है।

(a) कोमरोस
(b) साइप्रस
(c) रीयूनियन
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न- अजंपशन (Assumption) द्वीप किस देश का है।

(a) समोआ
(b) मेडागास्कर
(c) इटली
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न- अंतिम बार लोकसभा और राज्यों के विधान सभा का चुनाव एक साथ कब करवाया गया था।

(a) 1962
(b) 1967
(c) 1972
(d) 1992

प्रश्न- एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में कौन सा तर्क नहीं दिया जाता है।

(a) बार-बार चुनाव से आचार संहिता के कारण विकास प्रभावित होता है।
(b) इससे खर्च में कमी आयेगी।
(c) यह कार्य सामान्य विधेयक द्वारा किया जा सकता है।
(d) इससे प्रवासी मजदूर भी अपने मत का अधिक प्रयोग कर पायेंगे।

प्रश्न- ब्रह्मोस के संदर्भ में गलत कथन का चयन कीजिए-

(a) यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
(b) यह दागो और भूल जाओं (Fire and Forget) कैटेगरी में आती है।
(c) इसकी वास्तविक रेज 600 किमी- है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न- ब्रह्ममोस को निम्न में से किस लड़ाकू विमान पर लगाया गया है।

(a) मिग-21
(b) मिग-29
(c) सुखोई-30
(d) मिराज-200

प्रश्न- निम्न में से कौन-कौन से देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने की इक्षा व्यक्त की हैं सही कूट का चयन कीजिए-

1. फिलीपींस
2. मिस्र
3. थाइलैण्ड
4. ब्राजील
5. वियतनाम

(a) 1, 3, 4, 5
(b) 1, 4, 5
(c) 1, 5
(d) सभी

प्रश्न- गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोरिस जॉनसन से पहले UK के कितने राजनेता या प्रशासकों को बुलाया जा चुका है।

(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

प्रश्न- डोकलाम पठार के संदर्भ में में निम्न कथनों पर विचार कीजिए और असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) यह नाथू ला दर्रा से मात्रा 15 किमी की दूरी पर है।
(b) यह भारत-भूटान-चीन का ट्राई जंक्शन है।
(c) इस पठार पर भूटान का यदोंग काउंटी स्थित है।
(d) हाल ही में चीन ने यहां अपना एक गांव पांग्डा बसाया है।

प्रश्न- ब्रह्मपुत्र नदी के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

(a) तिब्बत में इसे यारलुंग सांग्पो के नाम से जाना जाता है।
(b) अरूणाचल प्रदेश में इसे दिहांग के नाम से जाना जाता है।
(c) दिबांग, लोहित, केनुला नदियाँ जब इसमें जल मिलाती है तब इसे ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है।
(d) भारत में इसकी लंबाई 1625 किमी है।

For Answers View Full Video